3 महीने से अधिक समय होने पर भी नहीं लगी कैम्पटी फॉल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग की क्षतिग्रस्त दीवार
थत्यूड़ | टिहरी जनपद के विकासखण्ड के अंतर्गत पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए में दीवार गिरे 3 महीने से अधिक हो गया है लेकिन विभाग की कोई सुंध नहीं ले रहा है। जबकि इस मार्ग में प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन चलते है साथ ही भारी संख्या में पर्यटकों का भी इस मुख्य मार्ग से आना जाना लगा रहता है जिसमें कभी भी कुछ अनहोनी हो सकती है, कुछ समय पहले एक बाईक सवार दीवार के समीप बाल बाल नीचे खाई में गिरने से बचा जिसके मार्ग में रखे पत्थरों पर गिरने से चोटे भी आई।
कैम्पटी फॉल के व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत ने बताया कि दीवार गिरे करीब 3 महीने से भी अधिक हो गया लेकिन विभाग सुनने को तैयार नहीं है जिसमें कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा स्टीमेट बनाकर उच्चाधिकारियों को स्वीकृति के लिये भेज दिया गया है जिसमें धन की स्वीकृति मिलने के बाद जल्द से जल्द कार्य पूरा करवा दिया जाएगा।