उत्तराखंड ताज़ाजनसमस्या

लापरवाही : ग्राम पंचायत डांडा की बेली ने प्रथम रोस्टर बैठक का किया बहिष्कार

WhatsApp%2BImage%2B2020 02 14%2Bat%2B11.05.52%2BAM

जनता और जनप्रतिनिधियों का ग्राम पंचायतों के नीरस और लापरवाह विभागीय अधिकारियों के प्रति आक्रोश 

थत्यूड़।  जहां एक ओर पंचायती राज के तहत पंचायतों को मजबूत करने के लिए आज देशभर में भरपूर प्रयास किया जा रहा है और पंचायतों को सर्वाधिक शक्ति दी जा रही है ताकि सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत से विकास की धारा का प्रवाह संपूर्ण देश भर में चले, तो वहीं दूसरी ओर पंचायतों से संबंधित विभागीय अधिकारीयों की नीरसता  और लापरवाही का आलम यह है कि वे ग्राम पंचायतों के रोस्टर बैठक में जाना मुनासिब नहीं समझते हैं। टिहरी जनपद के जौनपुर में दशज्यूला के ग्राम पंचायत डांडा की बेली में प्रथम रोस्टर बैठक आहुत हुई, जिसमें ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के तहत प्रत्येक विभाग के संबंधित अधिकारी को उपस्थित होना था मगर सिर्फ 4 से 5  विभागों के ही व्यक्ति मौजूद थे, जबकि ग्रामवासी अनेकों समस्याएं लेकर बातचीत करना चाह रहे थे मगर संबंधित विभाग के व्यक्ति जवाबदेही के लिए मौजूद नहीं थे, जीपीडीपी के तहत ग्राम पंचायत के लिए वर्ष भर की योजनाओं को तय किया जाना था मगर विभागीय अधिकारियों के नदारद होने से ऐसा संभव नहीं हो पाया, जिसके चलते मौजूद समस्त ग्राम वासियों और बैठक में मौजूद क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल व बैठक के अध्यक्षा ग्राम प्रधान  संगीता देवी ने विभागों के प्रति भारी रोष प्रकट किया और बैठक का बहिष्कार कर दिया।

क्या कहते है ग्रामवासी 



ग्राम वासियों ने बताया कि वे अनेक योजनाओं के विषय में जानकारी चाहते हैं साथ ही साथ अनेक समस्याओं को विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखना चाहते हैं मगर जब कोई सुनने वाला ही उनके गांव में नहीं आएगा तो फिर इस प्रकार की बैठकों का कोई अर्थ नहीं रह जाता है, और बताया जब तक समस्त विभागों के मुलाजिम बैठक में उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए नहीं आएंगे तब तक बैठकों का इसी प्रकार बहिष्कार किया जाएगा।

WhatsApp%2BImage%2B2020 02 14%2Bat%2B11.35.53%2BAM
  ग्राम प्रधान संगीता देवी का कहना है कि उनके ग्राम पंचायत में अगर इस प्रकार की लापरवाही विभागीय कर्मचारियों के माध्यम से रहेंगी तो ग्रामवासी जिस प्रकार का भी विरोध करना तय करेंगे वे अपने ग्रामवासियों के साथ रहेंगी और किसी भी प्रकार की गलत चीजों से समझौता नही करेंगी।
WhatsApp%2BImage%2B2020 02 14%2Bat%2B11.33.16%2BAM
ब्लॉक प्रमुखा सीता रावत ने भी इस बात के संज्ञान के पश्चात विकासखंड के अधिकारियों के  रोस्टर बैठक  में  न जाने को विभागों की तरफ से  घोर लापरवाही  बताया, इस बात को लेकर वह अधिकारियों से बात करेंगी। 


इस अवसर पर क्षेत्र के प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल व विभाग की तरफ से कार्यवाह के रूप में ग्राम विकास अधिकारी एम एल पठोई, बाल विकास से प्रभा गौड़, ग्राम प्रधान संगीत देवी, पूर्व प्रधान सज्जन बेलवाल, अन्य भूतपूर्व  प्रधान, तमाम वरिष्ठ बुजुर्ग, महिलाएं एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!