देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के तल्ख तेवर बरकरार हैं। मसूरी में दो दिन की बारिश के बाद भारी हिमपात हुआ। यहां दिनभर रिमझिम बारिश के बाद गत शाम करीब पांच बजे बर्फबारी शुरू हुई जो देर रात तक भी जारी रही। तीन घंटे की बर्फबारी से ही मसूरी की पहाडिय़ां बर्फ से लकदक हो गईं। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में यहां बर्फबारी का लुत्फ लेने पर्यटक पहुंच गए, जिससे यहां जाम की स्थिति भी बनी रही। सुखद स्थिति यह है कि बारिश और बर्फबारी का दौर देर रात के बाद थम गया और उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर गुरुवार की सुबह धूप खिल गई।
भारी बर्फबारी के कारण मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में सड़क मार्ग भी बाधित रहे। इसके अलावा रात को बत्ती गुल होने के कारण पूरा शहर अंधेरे में डूब गया और देर रात तक आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। देर रात तक माल रोड पर करीब आधा फीट से अधिक बर्फ की चादर बिछ गई थी। मसूरी के लालटिब्बा, दुधली भदराज, जॉर्ज एवरेस्ट, विंसेंट हिल, गनहिल में दोपहर बाद रुक-रुककर हिमपात होता रहा। देर रात 12 बजे तक यहां करीब डेढ़ फीट हिमपात हो चुका था।
मसूरी उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, घंटों जाम में फंसे वाहन
शाम को मसूरी में हिमपात शुरू होते ही बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ पड़े। जिससे शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में भीषण जाम की स्थिति बन गई। घंटों जाम में फंसने से बर्फबारी का लुत्फ लेने आए पर्यटकों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ी। मसूरी में माल रोड सहित लाइब्रेरी रोड, कुलड़ी बाजार सहित शहर के अनेक हिस्सों में जाम लग गया।
सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। मसूरी-कैम्पटी, मसूरी-सुवाखोली-धनोल्टी मार्ग पर भी आवाजाही ठप रही। पुलिस बल मसूरी-देहरादून मार्ग पर देर रात तक यातायात सुचारु रखने में जुटा रहा। बर्फ में फिसलकर कुलड़ी बाजार, हेड पोस्ट ऑफिस के समीप और माल रोड पर अनेक वाहन आपस में टकरा गए।