उत्तराखंड ताज़ा

रौतू की बैली से लगभग 01 किमी आगे सडक पर जमी बर्फ से फिसलकर वाहन अनियन्त्रित होकर खाई में गिरा

थत्यूड़। शुक्रवार को शाम 05:17 बजे एक वाहन रौतू की वेली के पास खाई में गिर गया, उक्त सूचना पर थाना थत्यूड़ पुलिस आपदा उपकरण के घटनास्थल रौतू की बैली से लगभग 01 किमी आगे पंहुचा, तो मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि सडक पर जमी बर्फ से फिसलकर उक्त वाहन अनियन्त्रित होकर लगभग 100 फुट नीचे खाई में गिरा है।

WhatsApp Image 2024 02 02 at 11.03.47 PM 1

स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू करते हुए नीचे खाई में उतरकर पहुंचे तो पाया कि वाहन संख्या UK17B-0382 में 02 व्यक्ति सवार थे और घायल अवस्था में है,त्वरित कार्यवाही कर पुलिस बल एवं स्थानीय लोगों की मदद से (1) मनोज कुमार पुत्र राजपाल सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम गरीबपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश(वाहन चालक) (2) लखपत सिंह पुत्र जीत सिंह उम्र-55 वर्ष निवासी ग्राम लूणतरा थाना चमोली को सकुशल रेस्क्यू करते हुए मुख्य मार्ग पर लाया गया। थाना थत्यूड़ उ0नि0 राहुल थापा ने बताया कि घायल मनोज कुमार और लखपत सिंह को थाने पर तैनात कांस्टेबल महेंद्र चौहान की निगरानी में जरिए 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु सिविल अस्पताल मसूरी, देहरादून भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!