सुनील सजवाण धनोल्टी
थत्यूड़। पर्यटन सांस्कृतिक विकास मेला जौनपुर महोत्सव मे पिछले वर्ष बातौर समापन दिवस पर मुख्य अतिथी आए वन मन्त्री डा० हरक सिहं रावत ने थत्युड मे तीन मुख्य घोषणाए की थी जिसमे रौतु की बेली के पास वन विभाग का आतिथी गृह , देवलसारी मे वन विभाग के अतिथी गृह का विस्तारीकरण, व जौनपुर महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करना प्रमुख क्षेत्रवासियो की मांग थी|
इन्ही मांगो के सम्बन्ध मे जौनपुर ब्लाक के प्रमुख कुंवर सिहं पंवार, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्र राणा, सरदार सिंह रावत, शैलेन्द्र भण्डारी ने विधान सभा भवन मे वन मन्त्री डा० हरक सिहं रावत से मुलाकात की वन मन्त्री ने रौतु की बेली मे वन विभाग के अतिथी गृह का शीघ्र प्राक्कलन मंगवाकर शीघ्र ही वित्तीय स्वीकृती देने की बात कही और कहा की कुछ दिन मे ही वित्तीय स्वीकृती के आदेश हो जाएंगे, देवलसारी वन विभाग के अतिथी गृह के विस्तारीकरण पर मन्त्री ने कहा की वे पता करते है की फाइल मे काम कितना हुआ शीघ्र इस पर भी कार्यवाही होगी, और जौनपुर महोत्सव को राजकीय मेला के लिए भी कार्यवाही चल रही है शीघ्र जौनपुर महोत्सव को राजकीय मेला घोषित किया जाएगा ये बात वन मन्त्री ने कही |