थत्यूड़ : इंद्र सूर्य ट्रस्ट ने ग्रामीण छात्रों को दी शिक्षा सामग्री
जीवन को सशक्त बनाना, दयालुता फैलाना और एक बेहतर कल बनाना” मिशन के अंतर्गत आयोजन

थत्यूड़। इंद्र सूर्य ट्रस्ट ने अपने सामाजिक मिशन “जीवन को सशक्त बनाना, दयालुता फैलाना और एक बेहतर कल बनाना” के तहत गुरुवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, तेवा में जरूरतमंद छात्रों के लिए एक वितरण समारोह का आयोजन किया।
ग्रामीण शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को आवश्यक शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर समान शिक्षा अवसर उपलब्ध कराना रहा।
इस दौरान ट्रस्ट की ओर से विद्यार्थियों को पुस्तकें, कॉपियाँ, बैग, खेल सामग्री, खाद्य पदार्थ, झूला (सी-सॉ) एवं अन्य शैक्षणिक व मनोरंजक सामग्री वितरित की गई। आयोजन का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना रहा।
मुख्य अतिथि कर्नल (सेनि.) अनिल थापा ने दी प्रेरक सीख
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल अनिल थापा (सेनि.), संस्थापक एवं अध्यक्ष, इंद्र सूर्य ट्रस्ट तथा मीनाक्षी थापा, उपाध्यक्ष, इंद्र सूर्य ट्रस्ट रहीं।
कर्नल थापा ने कहा कि—
वास्तविक प्रगति तभी संभव है जब हर बच्चे को शिक्षा और अवसर के साथ आगे बढ़ने का समान हक मिले। हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों तक शिक्षा, आत्मविश्वास और दयालुता का उजाला पहुँचे।
उन्होंने बताया कि संस्था अब तक लगभग 20 विद्यालयों में इसी प्रकार की शिक्षण सामग्री वितरित कर चुकी है तथा आगे भी जरूरतमंद बच्चों की सहायता जारी रखेगी।
विद्यालय प्रशासन ने जताया आभार
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष पडियार ने कहा कि—
इंद्र सूर्य ट्रस्ट ने पत्रकार मुकेश रावत के सहयोग से हमारे विद्यालय के जरूरतमंद छात्रों को जो निशुल्क सामग्री उपलब्ध कराई है, उसके लिए विद्यालय परिवार ट्रस्ट का आभारी है।”
स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मुरारी लाल, जिला पंचायत सदस्य सविता देवी (ख्यार्शी वार्ड), समाजसेवी सोमारी लाल नौटियाल, शिवदास (अध्यक्ष, भीमराव अंबेडकर जन जागृति मंच, थत्यूड़), भगत सिंह रावत, जगमोहन सिंह रावत, दर्शन लाल, मोनिका रावत, राधिका रावत, बामदेई परमार तथा प्रमोद जोशी, राजेश रतूड़ी, दिव्यांश आदि उपस्थित रहे।



