उत्तराखंड

राष्ट्रीय पोषण अभियान पर चर्चा

 WhatsApp%2BImage%2B2019 05 29%2Bat%2B12.06.53%2BPM%2B%25283%2529

थत्यूड़। राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत ब्लॉक संदर्भ समूह के दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बाल विकास परियोजना कार्यालय थत्यूड़ में आहूत की गई कार्यशाला में डीआरजी जिला संसाधन समूह सदस्य डॉ शिखा कंडवाल बाल विकास परियोजना अधिकारी मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित थे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तत्वधान में चलाए जाने वाले इस योजना का उद्घाटन राजस्थान के झुंझुनू नामक स्थान से प्रधानमंत्री ने 8 मार्च 2018 को इसका उद्घाटन किया तथा समूचे देश में कुपोषण  को दूर करने की कार्य योजना बनाई गई कार्यशाला में बच्चों में बौनापन एनीमिया तथा मृत्यु दर व कुपोषण को दूर करने की कार्ययोजना बनाई गई

WhatsApp%2BImage%2B2019 05 29%2Bat%2B12.06.53%2BPM%2B%25282%2529

कार्यशाला में वृद्धि सील शिक्षण दृष्टिकोण प्रसव पूर्व जांच प्रसव पश्चात जांच बच्चे के जन्म तक 1000 स्वर्णिम दिनों में देखभाल स्वास्थ्य शिक्षा तथा अन्य विभागों से सामान्य वजन की कमी नवजात शिशुओं में स्तनपान में आने वाली घटनाओं में नवजात शिशुओं की पहचान तथा ऊपरी आहार भोजन में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई इस अवसर पर डॉ शिखा कंडवाल प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सैला सेमवाल सीएचसी से फुलदास  शिक्षा विभाग से विनोद सेमवाल रोशनी भारती बिजमा मिथलेश प्रभा गौड़ आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!