अपर पालिगाड़ के ग्रामीणों ने क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की करी मांग,विधायक को सौंपा मांग पत्र
- मोलधार चापड़ा मोटर मार्ग खुलने से देहरादून से उत्तरकाशी की दूरी तकरीबन 25 किमी होगी कम
थत्यूड़। अपर पालिगाड़ क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ग्राम प्रधानों व प्रतिनिधियों ने विधायक को चार सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर शीघ्र कार्य करवाने की मांग की है।
धनोल्टी विधान सभा क्षेत्र भ्रमण पर निकले विधायक प्रितम सिंह पंवार को अपर पालिगाड़ क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने एक चार सूत्रीय सामूहिक मांग पत्र सौपकर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की अपील की है। दिये गये मांगपत्र में ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्रीय जनता व समाज सेवियों ने मोलधार से चापड़ा मोटर मार्ग, मुख्य पर्यटक स्थल बंगसील देवलसारी से ओतड़ वाया अरेडा से नागटिब्बा मोटर मार्ग, उडा्रसु बंगसील मोटर मार्ग, बंगसील मोलधार मोटर का डामरीकरण सहित दुड़गापुल से बंगसील मोटर मार्ग पर पैचवर्क व सुधारीकरण की मांग की है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान जयदेव गौड़, कमलकिशोर नौटियाल राकेश कुमार, दीपक मेलवान, कुलदीप परमार, नवीन कुमार,व समाज सेवी राजेन्द्र कोहली, बिजेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि अपर पालिगाड़ क्षेत्र विकास से कोषों दूर है जबकि इस क्षेत्र में प्राकृतिक धरोहर के रूप में तेवा बंगसील देवलसारी जैसा सुंदर पर्यटक स्थल भी है, उन्होंने बताया कि मोलधार चापड़ा मोटर मार्ग खुलने से देहरादून से उत्तरकाशी की दूरी तकरीबन 25 किमी कम हो जाएगी, जबकि देवलसारी से नागटिब्बा मोटर मार्ग निर्माण होने से नागटिब्बा शिखर एक पर्यटक हव बन जायेगा,वही उडारसु , बंगसील मोटर मार्ग शुरू होने से दशजुला सहित उत्तरकाशी से पालिगाड़ आने वाले लोगों को 15 किमी कम चलना पड़ेगा जो कि जनहित के लिए नितांत आवश्यक है, ग्राम प्रधानों ने भरोषा जताया कि सरकार जरूर इन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी व क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।