थत्यूड क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा 2025 में लहराया परचम
जौनपुर विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने हासिल की उल्लेखनीय सफलता

रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड (टिहरी)। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में जौनपुर विकासखंड के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बेहतरीन अंक प्राप्त कर अपने-अपने स्कूलों में प्रथम स्थान हासिल किया।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड की छात्रा वर्तिका नौटियाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कक्षा 10 में 500 में से 464 अंक प्राप्त कर 92.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य उषा मेहरा ने छात्रा की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज बंगशील के कक्षा 10 के छात्र सिद्धार्थ ने 500 में से 456 अंक अर्जित कर 91.2 प्रतिशत के साथ विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील भट्ट व शिक्षक मनवीर पटवाल ने सिद्धार्थ को उसकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड के छात्र प्रियांशु ने 500 में से 447 अंक (89%) प्राप्त कर कक्षा 10 में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी विद्यालय से इंटरमीडिएट में अध्ययनरत छात्र आदित्य सजवान ने भी 500 में से 431 अंक (86%) प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य रमेश देवराडी ने दोनों विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की।
सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल थत्यूड के छात्र आयुष लेखवार ने भी 500 में से 445 अंक (89%) प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मनदेव सिंह रावत ने आयुष की मेहनत और लगन को सराहते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
इन होनहार विद्यार्थियों की सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। अभिभावकों, शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।