मेष (Aries) : आज आप अपने अपनों से गलतफहमियां दूर कर सकेंगे और नए वादे किए जाएंगे. मेहनत एवं अनुभव द्वारा कुछ नवीन स्थिति को पाएंगे. क्या न करें- आज पैसे का निवेश न करें.
वृष (Taurus) : आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, धन की आवक बनी रहेगी. वहीं खर्च भी बढ़ सकते हैं. विशेष प्रयास करने पड़ेंगे. क्या न करें- आज विषम परिस्थितियों में भी साहस बना रहेगा।
मिथुन (Gemini) : आज के दिन आप अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे. अचानक धन लाभ या धन हानि की संभावना बन रही है. क्या न करें- आज मन को किसी के लिए भी अनियंत्रित न होने दें.
कर्क (Cancer) : आज आपके परिश्रम को उचित सम्मान मिलेगा एवं नई जिम्मेदारी का भार भी आपके कंधों पर डाला जाएगा. स्थान परिवर्तन संभव है. क्या न करें- खान-पान को असंयमित न होने दें. आज आर्थिक समस्याएं दूर होंगी, मेहनत का फल अवश्य मिलेगा,
सिंह (Leo) : आज के दिन आपकी सृजनात्मकता आपको अन्य साथियों से आगे ले जाएगी. खर्च की अधिकता रहेगी. प्रसन्न रहें. क्या न करें- आंखें बंद करके किसी पर विश्वास ना करे।
कन्या (Virgo) : आज के दिन आपका पराक्रम और साहस खूब बढ़ा रहेगा. समाज में भी आपको मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. क्या न करें-अपनी वाणी को किसी के लिए भी कठोर न करें.
तुला (Libra) : आज आपकी यात्रा सुखद एवं मनोरंजक होगी. जीवनसाथी से संबंध थोड़े बेहतर होंगे. विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों के लिए अच्छे लाभ का योग है. क्या न करें- कोई भी जोखिम भरा कार्य आज न करें.
वृश्चिक (Scorpio) : आज के दिन विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों के लिए अच्छे लाभ का योग है. पिता का सहयोग आपको मिलेगा, इसलिए निराश न हों. क्या न करें-किसी से न उलझें. फिजूल खर्च करने से बचें.
धनु (Sagittarius) : आज अपने कामकाज को बढ़ाने में सफल होंगे. कार्य से संबंधित यात्राओं का लाभ मिलेगा. क्या न करें- आज किसी से वाद-विवाद न करें. आज अपना धन किसी को उधार मत दें.
मकर (Capricorn) : आज का दिन प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है. पर किसी से भी बहस करने से बचें. मनोरंजन के लिए समय जरूर निकालें. क्या न करें- आज बात का बतंगड़ न बनाएं. अपने खान-पान का भी ध्यान रखें.
कुंभ (Aquarius) : आज समाज में मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में सुख-शांति रहेगी. किसी शुभ कार्य के होने का संकेत भी सितारे दे रहे हैं. क्या न करें- नए वाहन को लेकर असावधान न हों.
मीन (Pisces) : आज विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों के लिए अच्छे लाभ का योग है. पिता और उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. क्या न करें-शत्रु पक्ष को आज खुद पर हावी न होने दें.