जौनपुर ब्लॉक के छनाण गांव में मां राज राजेश्वरी का नवनिर्मित मंदिर।
रिपोर्ट—-मुकेश रावत
थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत छनाण गांव में नवरात्र पर 7 से 14 अक्टूबर तक मां राजराजेश्वरी के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, नवरात्र पाठ और मंदिर का लोकार्पण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष रणवीर रावत, कोषाध्यक्ष जयदेव सिंह ने बताया कि 2016 से शुरू हुए मंदिर का निर्माण कार्य इस वर्ष पूरा हो पाया है। बताया कि 11 अक्टूबर को मंदिर में स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सुबह 11 बजे से शुरू की जाएगी। इस दौरान हवन-यज्ञ, पूजा-पाठ किया जाएगा। छनाण गांव में सिद्ध पीठ राजराजेश्वरी का प्राचीन मंदिर है। मान्यता है कि मां दुर्गा यहां पर तीन शक्ति के रूप में विराजमान है। हर नवरात्र और संक्रांति के दिन विधि पूर्वक यहां देवी का पूजन होता है। पांच साल में ग्रामीणों के आपसी सहयोग से मंदिर का निर्माण पूरा हुआ है। मंदिर के पुजारी जसवीर रावत ने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों और भक्तजनों को उपस्थित होकर आशीर्वाद लेने की अपील की है।