मेष
आपके पास दूसरों का सहयोग एवं विश्वास जीतने की योग्यता है। यह आपके दीर्घगामी विचारों को क्रियान्वित करने में आपकी मदद करेगी क्योंकि आप वह सब मदद और संसाधन हासिल करेंगे जिसकी आप लोगों को आवश्यकता है।
वृषभ
आप स्वयं की आर्थिक तथा कैरियर की स्थिति में काफ़ी प्रगति करेंगे। आप लोगों को पदोन्नति अथवा काफी अच्छे वेतन वाली जॉब का प्रस्ताव आपके पास आयेगा। आपके प्यार संबंधों को गलतफहमी की परीक्षा का सामना करना पड़ सकता है। आप स्वयं के प्रेमी को कुछ भी बोलें उसके प्रति काफी सतर्क रहें।
मिथुन
आप आधिकारिक पग तक पहुंच गये है। आप स्वयं के अधिकार का उपयोग स्वयं के साथ कार्य करने वाले दुसरों को उपदेश देने हेतू करेंगे। उन्हे आप उनके लाभ हेतू मार्गदर्शन करेंगे। आपकी आर्थिक समस्याएँ दूर होगी। बाते सुलझने की संभावना है। पुराने कान्ट्रेक्ट से मिलने वाले फल आपकी आशा से पूर्व ही आप लोगों को हासिल होंगे।
कर्क
व्यस्त काम सूची पिताओं को उनके फैमिली और उनके प्रति उत्तरदायित्वों से दूर रख सकती हैं। आपमें स्वतंत्र निर्णय लेने की क्षमता हैं। आवश्यक निर्णय लेते समय यह आपके लिये फायदेमंद साबित होगा।
सिंह
आप स्वयं के प्रियजनों को लेकर बहुत दयालु होंगे। आप उन व्यक्तियों को उदारतापूर्वक खर्च करेंगे जो आपके निकट हैं। एवं आप लोगों को इस बारे में खुशी होगी। महिलाएँ उनमें हो जाने वाली असुरक्षा की भावना से निपटने को डींगें हाँकने अथवा नाराज हो जाने का सहारा ले सकती हैं। उनकी यह आदत उनकी अति गैरस्त्रीत्व छवि का गठन करेगी।
कन्या
ध्यान से आप लोगों को उस तनाव एवं दबाव से निपटने में मदद मिलेगी जिससे आप दु:खी होते हैं। तनाव आपकी शारीरिक मजबूती एवं ताकत को बिल्कुल समाप्त करेगा।
तुला
किसी नए मनोभाव को क्रियान्वित करने से आप स्वयं के वरिष्ठों का अनुमोदन हासिल करेंगे। आपके सहकर्मी आपकी प्रशंसा करेंगे एवं मनोभाव पर आगे काम करने को आपके कोशिश में आपकी मदद करेंगे।
वृश्चिक
आपके पास काफी ही रचनात्मक एवं खोजी मस्तिष्क है। यह आप लोगों को कोई आवश्यक निर्णय लेने में मदद करेगा जो आपके लिए एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करेगा।
धनु
ऐसी महिलाएँ जो मजबूती एवं स्वतंत्रतापूर्वक काम करती हैं वे दूसरों को छोटा अनुभव कराएँगी एवं इसके कारण वे स्त्रियों को स्त्रीत्व में कमी हो जाने का दोषी बनाएँगी।
मकर
आपकी जीवनशैली में सुधार लाए जाने हेतू चल रही आपकी प्रयास में आपकी फैमिली के सदस्य आप लोगों को मदद करेंगे। अपना जीवन अधिक सुरक्षित करने के कोशिश में वे आप लोगों को मार्गदर्शन करेंगे।
कुम्भ
आपमें दया एवं सहानुभूति हो जाने की वजह से लोग आपके पास सभी राज खोल दिया जाता है आप किसी अंतर्मुखी इंसान को उसकी मुसीबतों के बारे में बोलने हेतू मदद करेंगे। आप उनकी समस्याएं सुलझानें में भी सक्षम हो सकते है।
मीन
चाहे कितना भी बुरा क्यों ना हो, जो बीत गया है उसके बारे में सोचने से कुछ अच्छा नही होगा। यह बस आपको परेशान करेगा। जो हो गया उसके बारे में ना सोचे। सोचने के लिये और भी कई मामले है।
पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री हरिद्वार
📞9837081951