
टिहरी गढ़वाल। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा ज़ारी भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 05 अगस्त 2025 को जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि लगातार हो रही मूसलधार बारिश और भविष्य में संभावित भारी वर्षा की संभावना को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) नितिका खंडेलवाल (IAS) द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश में बताया गया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन और सड़क मार्गों के बाधित होने की आशंका के मद्देनज़र, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।
यह अवकाश सभी सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों सहित समस्त शैक्षणिक संस्थानों में लागू रहेगा।
प्रशासन ने समस्त संबंधित अधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही जनसामान्य से अपील की गई है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को गंभीरता से लें और अनावश्यक यात्रा से बचें।



