मेष
आप लोगों को स्वयं की मेहनत का परिणाम मिलेगा ǀपहचान एवं इज्जत भी मिलेगी ǀवित्तीय स्थिति बेहतर होगी,ऑफिस में तारीफ़ मिलेगी ǀ वेतन में बढ़ोतरी भी आसार है ǀ सेल्स रीजन वाले व्यक्ति भी लक्ष्य प्राप्त क्र पायेंगे ǀ स्वयं के वस्त्र में नीला रंग शामिल करें ǀ इसके कारण पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी ǀ
वृषभ
आप स्वयं के मित्र की मिस्टेक की जिम्मेदारी खुद लेने पर तुले हुए हैं ,लेकिन इसके नतीजों के बारे में भी सोच लें ǀ किसी कानूनी पचड़े में भी पड़ सकते हैं ǀ कोई इस प्रकार की घटना होगी जो आप लोगों को कभी ना भूलने वाला सबक देगी ǀ कुछ और दिखें,कपड़े अथवा अपना बाल बनाने का तरीका बदल लें ǀ
मिथुन
यह दिन घटनाओं से भरा रहेगा एवं आप लोगों को किसी अप्रत्याशित घटना को तैयार रहना है ǀआपको अनेक दिशायों में सक्रिय रहना पड़ेगा मगर सकारात्मक बने रहेंगे ǀआप नयी उर्जा और वास्तविकता से परिपूर्ण सार्थक योजनायें पेश करेंगे ǀअपनों को भी इनमे शामिल करें ǀ किसी ख़ास इंसान से मुलाक़ात होगी ǀ
कर्क
आप एक काफी बड़ी साझेदारी को अन्तिम रूप देने वाले हैं मगर आपको स्वयं के पार्टनर को स्वयं के मिशन एवं लक्ष्यों के बारे में क्लीयर बता प्रदान करना चाहिए ǀ अगर कोई वाद विवाद हुआ भी तो आपके भावनाओं में बह जाने की आशंका है,इस प्रवृति पर कंट्रोल रखें ǀ आप दिन का अन्तिम भाग किसी बोद्धिक कार्यकलाप अथवा कलाकारी सम्बन्धी रूचि में लगाया जा सकता हैं ǀ
सिंह
आपको वक्त फिलहाल अब तक रेंगता हुआ महसूस हो रहा है ǀलेकिन धीरज रखें एवं स्वयं की उत्सुकता भी बनाये रखें ǀ हालाँकि आप लोगों को स्वयं के किसी वादे अथवा किसी निजी सम्बन्ध की खातिर कुछ वक्त को अपने लक्ष्यों को एक ओर करना पड़ सकता है ǀ स्वयं के साथी के साथ विवादों एवं गलतफहमियों से बचें ǀ अधिक परेशान न हों,थोडा सा प्रोजेक्ट बनाकर चलेंगे तो आसानी से स्वयं के दोनों एजेंडा पूरे कर पायेंगे ǀ
कन्या
यदि आप रसोईघर में बनने वाले खाने के बारे में सोच रहे हैं तो बिलकुल सही सोच रहे हैंǀ आप लोगों को कोई विशेष पकवान खाने को मिल सकता हैǀअपनी सेहत का गौर रखें एवं साफ़ सफाई बनाये रखें ǀआपके दोस्त के को हुई ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है ǀअप्रत्याशित श्रोतों से आय हो जाने की भी आसार है ǀ
तुला
आप रियल एस्टेट से जुडा कोई लाभकारी लेनदेन पूरा करने वाले हैं ǀ सकारात्मक सोच आपकी शक्ति है एवं आप लोगों को इसका लाभ उठाना है ,आपका कोई करीबी भी आप लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करने जा रहा ǀ आप आध्यात्मिक विकास के साथ साथ जीवन की भौतिक खुशियों का भी आनन्द ले पायेंगे ǀ नयी सोच से समृद्धि प्राप्त होगी ǀ
वृश्चिक
आपकी किस्म उत्सुक एवं अदमनीय है एवं आप किसी भी प्रकार का कंट्रोल पसंद ना करते ǀआपको ऐसा करने की जरूरत भी नही है ,इसके स्तान पर ख़ुशी एवं प्रेम दें एवं आप लोगों को भी बदले में खूब ख़ुशी एवं प्रेम मिलेगा ǀअपनी कार्य की मारामारी वाली जिन्दगी में स्वयं के सहकर्मियों के साथ किसी छोटी सी यात्रा पर जाकर रंग भर सकते हैं ǀ
धनु
आप व्यावहारिकता की अपेक्षा रखने वाले अनेक मुद्दों में भावनात्मक व्यवहार करेंगे ǀस्पष्ट सोच रखते हुए यह समझने का प्रयास करें की आपकी इच्छाएं क्या हैं एवं आपके लिए अच्छा क्या हैं ǀ आपके भीतर कुछ इस प्रकार की भावनाए पैदा हो सकती हैं जो आप लोगों को कुछ सीमायें लांघने को उकसा सकती हैं ǀ इस प्रकार की कोई भी निर्णय लेने से पूर्व सब को सूचित कर दें ǀ
मकर
आपका नाम होगा एवं आप लोगों को प्रसिद्धि भी मिलेगी ǀ आप तर्क के जगह पर स्वयं के दिल की आवाज एवं प्रवृति के आधार पर निर्णय कर सकते हैं,लेकिन वे भी वित्त के मामले में लाभकारी ही साबित होंगे ǀआप इन दिनों निर्णय लेने में सर्वाधिक महत्ता स्वयं के मन की आवाज को देते हैं ,लेकिन आप लोगों को भविष्य की बेहतरी को वर्तमान में कुछ आरामों को छोड़ना होगा ǀ
कुंभ
यह दिन आपके लिए विशेष हो सकता है ǀआपके दृष्टिकोण में कोई नवीन आयाम जुड़ेगा अथवा आप किसी अपरिचित इंसान के दृष्टिकोण से अत्यधिक प्रभावित होंगे ǀ आप लोगों को यह सीख मिलेगी कि अपना भविष्य फिक्स करने में तथा स्वयं की जिंदगी में फिलहाल अब तक चल रही दिक्कत से जूझने में सबसे आवश्यक भूमिका आप०को ही निभानी है ǀ
मीन
आप स्वयं के संपर्क में अब आने वाले हर इंसान के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करेंगे ǀ कोई आपकी उदारता से प्रभावित होकर दिन के अंत तक आपसे स्वयं की भावना का इजहार कर सकता है हालाँकि अभी भी आपके मन में कडवे अनुभव भरे हुए हैं ǀ मगर अब वक्त आ गया है की आप सारी नकारात्मकता को दूर करके एक नयी स्टार्टिंग करें ǀ
पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री हरिद्वार
9837081951