उत्तराखंड ताज़ाजनसमस्या

रायपुर-कुमाल्डा क्षेत्र में बादल फटने से तबाही, सौंग नदी उफान पर

IMG 20220820 WA0013

थत्यूड़। शुक्रवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। शनिवार तड़के करीब सवा दो बजे रायपुर-कुमाल्डा क्षेत्र में बादल फटने से क्षेत्र में बड़ी तबाही मची है। बादल फटने से जौनपुर ब्लॉक के भुत्सी, तौलियाकाटल, थत्यूड़, लवार्खा, रिंगालगढ़, घुत्तू, रगड़ गांव, सरखेत में ग्रामीणों के घरों में मलबा और पानी जा घुसा। हालांकि प्रशासन पहले से ही अलर्ट था, जिस कारण फिलहाल जनहानि की सूचना नही है। हालांकि रगड़ गांव में कई मवेशी मलबे में दबे होने की सूचना है। करीब 5 घरों में मलबा, पत्थर घुसे हैं। एसडीआरएफ, पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम मौके पर है। एसडीएम धनौल्टी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि लोगों को सुरक्षित स्कूल और पंचायत भवनों में शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि कानूनगो विजय पटवाल, राजस्व उपनिरीक्षक यशपाल नेगी, अमित नेगी घटनास्थल पर हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है। बताया कि बादल फटने से सौंग नदी का जलस्तर खतरे के ऊपर चले गया है। भारी बारिश से रायपुर-कुमाल्डा मोटर मार्ग जगह-जगह यातायात के लिए बंद है। इसके अलावा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी और ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे नागणी और नरेंदनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग कई जगह पर भारी मलबा आने से बाधित हैं।

इधर घनसाली क्षेत्र में नैलचमी में अतिव्रिष्टि की सूचना मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!