उत्तराखंड ताज़ाटिहरी गढ़वाल

राज्य स्थापना दिवस सप्ताह के अन्तर्गत रैबार-2 (आवा आपुण घौर) कार्यक्रम संम्पन

WhatsApp%2BImage%2B2019 11 03%2Bat%2B7.11.19%2BPM

थत्यूड़। नई टिहरी 3 नवम्बर राज्य सरकार एवं हिल फाउण्डेशन के तत्वाधान में राज्य स्थापना दिवस सप्ताह के अन्तर्गत नई टिहरी स्थित कोटी कालोनी में आयोजित रैबार-2 (आवा आपुण घौर) कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य उत्तराखण्ड के मूल निवासी जो अन्य प्रदेशों अथवा देशों में रोजगार अथवा अन्य कारणों से पलायन कर गये हैं उन्हें अपने राज्य में आने के लिए संदेश देना था।  पूर्व में भी रैबार-1 कार्यक्रम देहरादून में आयोजित हुआ था।  इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हमारे प्रदेश के मूल निवासी अपने गांव की ओर लौटें इस मकसद से यह रैबार-2 (आवा आपुण घौर)कार्यक्रम टिहरी झील के किनारे आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह जनपद कप्फू चैहान, माधो सिंह भण्डारी, वीर गब्बर सिंह जैसे योद्धाओं की धरती है जिनका चरित्र उत्तराखण्डवासियों को पे्ररणा देने वाला है। मुझे विश्वास है कि  वीर सपूतों की कर्मस्थली में आयोजित रैबार कार्यक्रम भी प्रवासी उत्तराखण्डियों के लिए प्रेणादायक होगा। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखण्ड के संतुलित विकास पर ध्यान दे रहे है इसी मकसद से राज्य उत्तराखण्ड बनाया गया था। उन्होंने कहा कि बहुत बड़े उद्योगों की सम्भावना हमारे राज्य में नहीं है इसलिए हमें उस क्षेत्र में आगे बढ़ना है जिसमें हमारा एकाधिकार हो सके। आर्गेनिक क्षेत्र में हम आगे बढ़ सकते हैं। वनों के विनाश का कारण माने जाने वाले चीड़ की पत्तियों का सदुपयोग कर हम उससे बिजली उत्पादन करने जा रहे हंै। प्रदेश में चीड़ की पत्तियों से बिजली बनाने के 23 प्रोजेक्ट तैयार किये जा रहे हैं जिनसे शीघ्र ही विद्युत उत्पादन किया जायेगा। उन्हांेने कहा कि प्रदेश में 23 लाख मीट्रिक टन चीड़ की पत्तियों का उत्पादन होता है जो एक लाख लोगों को रोजगार देने में सहायक होगा। उन्होने स्थानीय लोगों को सोलर पावर के माध्यम से विद्युत उत्पादन के लिए भी पे्ररित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश फिल्म शूटिंग की दृष्टि से भी पर्याप्त सौन्दर्य बटोरें हुए है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड जैसी खूबसूरती कहीं नही है यहां सोलह किस्म की जलवायु पायी जाताी है। उन्होने इन्वेस्टर्स का आहवान किया कि वे उत्तराखण्ड राज्य की ओर रूख करें। रावत ने कहा कि हम प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए पर्यत्नशील हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रैबार कार्यक्रम लोगों को अपनी भूमि से जोड़ने का अभिनव प्रयास है। उन्होने कहा कि मैं सन् 1986 में टिहरी आया था। किन्तु अब 33 वर्षो के बाद उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अभिनव प्रयास की बदौलत मुझे यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि राज्य उत्तराखण्ड को बने हुए 19 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और इन 19 वर्षो में राज्य उत्तराखण्ड ने विकास की एक लम्बी यात्रा की है। उत्तराखण्ड में अभी भी विकास कि बहुत सम्भावनाएं हैं। राज्य सरकार द्वारा जो योजनायें बनायी गयी है अभिनन्दनीय हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड मात्र फिल्मों के लिए ही नही अपितु पर्यटन की दृष्टि से भी एक महान डेस्टीनेशन बन सकता है। उत्तराखण्ड के धार्मिक स्थलों को लेकर लोगों में बहुत श्रद्धा है। पर्यटको को आकर्षित करने के लिए धार्मिक स्थलों पर प्रशिक्षित गाईड तैनात करने तथा धार्मिक स्थलों पर चढ़ने वाले फूलों से इत्र, धूपबत्ती, अगरबत्ती आदि उत्पाद तैयार किया जाने का भी सुझाव भी आदित्यनाथ ने रखा ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंनंे सुझाव दिया कि उत्तराखण्ड में छोटे-छोटे हाईड्रो पावर, सोलप पावर व विण्ड पावर स्थापना की भी अपार सम्भावनाएं हैं।   टिहरी झील क्षेत्र की खूबसूरती एवं शान्त वातावरण से प्रभावित होकर आदित्यनाथ ने कहा कि टिहरी झील के सामने कश्मीर की डल झील भी फीकी है। उन्हांेने कहा कि विकास के लिए सकारात्मक सोच होनी चाहिए तथा कार्य टीम भावना से किये जाने चाहिए। आदित्यनाथ ने राज्य उत्तराखण्ड से बाहर रह रहे रिटायर्ड व्यक्तियों को 
WhatsApp%2BImage%2B2019 11 03%2Bat%2B7.11.19%2BPM%2B%25281%2529
अपने प्रदेश में आने के लिए पे्ररित किया। कहा कि जननी जन्मभूमि का कोई विकल्प नहीं है। अपनी जन्मभूमि के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने प्रदेश से हो रहे पलायन को रोकना भी बड़ी चुनौती बताया। साथ ही राज्य उत्तराखण्ड की जनता का आहवान किया कि वे अपना घर न छोड़े यदि वे ऐसा कर रहें हैं तो अपनी आने वाली पीढ़ी तथा देश की सुरक्षा के साथ धोखा कर रहे हैं। आदित्यनाथ ने वर्तमान उत्तराखण्ड सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के समय से राज्य उत्तर प्रदेश एवं राज्य उत्तराखण्ड के मध्य कई विवाद  17 वर्षों से लटके हुये थे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के अभिनव प्रयासों से आपसी वार्ता कर विवादों का हल निकाला गया है। उन्होंने कहा कि राज्य उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य उत्तराखण्ड के सरकारी पेन्शनर्स/कर्मचारियों जो पूर्व में उत्तर प्रदेश में तैनात थे के पेन्शन एवं पीएफ राशि का 2018-19 में रूपये 23 सौ 31 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है। इस वर्ष रूपये 14 सौ करोड़ का भुगतान हम कर चुके हैं तथा वर्ष के अन्त में रूपये 03 हजार करोड़ पेन्शन व पीएफ का भुगतान करने जा रहे हैं। इस अवसर पर आर्मी चीफ विपिन रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की खूबसूरती का वर्णन करतें हुये कहा कि स्वर्ग कहीं है तो उत्तराखण्ड में ही है। उत्तराखण्ड को सही तरीके से प्रगति की ओर ले जाना है। उन्होने कहा कि भारतीय सेना की ओर से इस राज्य के चीन सीमा से लगे क्षेत्रों में अखरोट, चिलगोजिया की खेती, टेली कम्युनीकेशन की सुविधा, सड़क निर्माण की सुविधा, एडवांस लैड़िग ग्राउन्डएयर फिल्ड बनाने की कार्यवाहीतेजी से चल रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीर नारियों को सम्मानित किया गया। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व अन्य विश्ष्टि अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
WhatsApp%2BImage%2B2019 11 03%2Bat%2B7.11.19%2BPM%2B%25282%2529
 इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, जनपद के प्रभारी मंत्री/उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत, एनटीआरओ चीफ आलोक जोशी, कोस्ट गार्ड के पूर्व महानिदेशक राजेन्द्र, विधायक धन सिंह नेगी, विजय सिंह पंवार व विनोद कण्डारी, सचिव वित अमित नेगी, महानिदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग एमएस बिष्ट, जिलाधिकारी टिहरी डाॅ0 वी0 षणमुगम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, चेतना नेगी व मंजीत सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!