थत्यूड़। पिछड़ी अनुसूची जाति जनजाति विकास समिति नैनबाग का तीन दिवसीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह एवं राज्य स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी का उद्घाटन विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित रिबन काटकर शरदोत्सव के ध्वज को फहराया गया तथा राष्ट्रगान गाकर बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख जौनपुर सीता रावत व विशिष्ट अतिथि प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय नैनबाग डॉक्टर सुमिता श्रीवास्तव ने किया।
तीन दिवसीय 35 वां नैनबाग शरदोत्सव के उद्घाटन पर बतौर मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र में उभरते खिलाड़ियों व कलाकारों को उचित मंच मिलता है। तथा नैनबाग शरदोत्सव में सभी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व जनमानस का अहम योगदान रहता है।
विशिष्ट अतिथि ने कहा कि इस प्रकार की छोटे-छोटे आयोजनों से प्यार प्रेम व सौहार्द बना रहता है। तथा क्षेत्र में विकास की गति को ऊर्जा मिलती है।
नैनबाग शरदोत्सव के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए। आभार व्यक्त किया तथा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस बार 35 वां क्रिड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह भव्य सुंदर सफल आयोजन आपसी तालमेल व आप सभी के सहयोग आशीर्वाद से किया जा रहा है।
विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च फास्ट करते हुए शरदोत्सव के ध्वज को व मुख्य अतिथियों को सलामी दी गई। तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
जिला प्रशासन टिहरी की ओर से विभिन्न स्टाल लगाए गए जिसमें उद्यान विभाग कृषि विभाग पशुपालन विभाग स्वास्थ्य विभाग सहकारिता विभाग द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए गए।
21वां राज्य स्तरीय बालक जूनियर कबड्डी प्रतियोगिताओं में 13 जिलों के टीमों ने प्रतिभा किया। जिसमें पहला मैच हरिद्वार और रुद्रप्रयाग के बीच खेला गया जिसमें हरिद्वार 27व रुद्रप्रयाग 18 अंक हरिद्वार विजय रहा।
अवसर पर प्रधान नैनबाग दिनेश खन्ना, क्षेत्र पंचायत सदस्य में बाग अंजलि केंतुरा,जौनपुर प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार, जयेश प्रमुख जौनपुर सरदार सिंह कंडारी, कनिष्क प्रमुख समीर सिंह पवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य मीनाक्षी चौहान, सचिव समारोह प्रदीप कवि,क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र पवार, प्रधान नीतू रावत,प्रधान सरोज भंडारी, प्रधान अनिल बिजल्वाण ,प्रधान वीरेंद्र तोमर, प्रधान गुलशन कवि, प्रधान प्रवीण कुमार, टीकम सिंह चौहान,पूर्व प्रधान गंभीर सिंह रावत, श्याम सिंह चौहान,विरेश कवि अजित सिंह रावत,आदि लोग मौजूद थे।