राज्य मंत्री उच्च शिक्षा धन सिंह रावत ने किया महाविद्यालय छात्रसंघ समारोह में विद्यालय के भवन का लोकार्पण एवं कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन
प्रशस्ति पत्र दिए गए जिनके द्वारा महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि निशुल्क दान दी गई थी. इस दौरान उन्होंने छात्रों के मांग पत्र से क्रीड़ा मैदान एवं महाविद्यालय का नाम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम करने की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि इस पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से निर्णय लेने पर मांग की जाएगी. क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिहं पंवार ने कहा की महाविद्यालय विद्या का केन्द्र है हमें वर्तमान समय को देखते हुए पर्तिस्पर्धा के इस युग में बेहतर पढाई करके आगे बढना है. इस इस मौके पर लोक गायक धर्मेंद्र परमार , महिपाल पवार देवेंद्र पंवार, लता चौधरी ने प्रस्तुति दी.इसके बाद खेडा सहकारिता समिति की बैठक में डॉ धन सिंह रावत ने प्रतिभाग किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख कुंवर सिंह पवार पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा पूर्व प्रमुख गीता रावत, प्राचार्य डॉक्टर सतपाल सैनी, एडीएम एस सी द्विवेदी, ज्येष्ठ प्रमुख भोला सिंह परमार, राजेश नौटियाल, वीरेंद्र राणा ,वीरेंद्र चंदेल, हीरामणि गौड़, पृथ्वी रावत छात्रसंघ अध्यक्ष विपुल रांगड़, अमित असवाल सचिव, सरदार पुंडीर मनवीर सिंह नेगी जिला पंचायत सदस्य आशुतोष कोठारी, भारत भूषण गौड़, अमिता रावत, ममता रावत, मनीषा, शोभा पवार, देवेंद्र चमोली, सोबत सिंह रावत, मदन नौटियाल, उपेंद्र सिंह पुंडीर, सुमेर चंद पंवार ,बलबीर परमार, शेर सिहं डोगरा समेत सैकड़ों लोग मौजूद. थे कार्यक्रम का संचालन भारत गौड ने किया |