उत्तराखंडताज़ा ख़बर

राज्य मंत्री उच्च शिक्षा धन सिंह रावत ने किया महाविद्यालय छात्रसंघ समारोह में विद्यालय के भवन का लोकार्पण एवं कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 17%2Bat%2B9.14.49%2BPM

थत्यूड़ | विकासखंड जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ समारोह में विद्यालय के भवन का लोकार्पण एवं कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन धन सिंह रावत राज्य मंत्री उच्च शिक्षा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर भेज दिए गए हैं . 372 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति कर दी गई है और उन्हें 5 वर्षों तक पर्वतीय क्षेत्रों में रहना आवश्यक किया गया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का कोई भी महाविद्यालय पुस्तकालय विहीन नहीं है और करीब सभी भवनों का निर्माण हो चुका है. उन्होंने कहा कि 22 विद्यालय भवनों का निर्माण होना है जो कि वर्ष 19 और 20 में बना दिए जाएंगे जिनके लिए शासन से 6-6 करोड रुपए स्वीकृती दी गई है. उन्होंने कहा कि छात्रों को स्कूल में दाखिला होने से परीक्षा मैं बैठने के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य होगी और साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपनी शिक्षा के प्रति सजग रहना होगा. उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज देहरादून में 13000 एवं हल्द्वानी 11000 पर छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा. इस अवसर पर समारोह में मंत्री द्वारा ग्राम अलमास के उन 77 काश्तकारों को सम्मानित कर
WhatsApp%2BImage%2B2019 06 17%2Bat%2B9.13.10%2BPM

प्रशस्ति पत्र दिए गए जिनके द्वारा महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि निशुल्क दान दी गई थी. इस दौरान उन्होंने छात्रों के मांग पत्र से क्रीड़ा मैदान एवं महाविद्यालय का नाम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम करने की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि इस पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से निर्णय लेने पर मांग की जाएगी. क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिहं पंवार ने कहा की महाविद्यालय विद्या का केन्द्र है हमें वर्तमान समय को देखते हुए पर्तिस्पर्धा के इस युग में बेहतर पढाई करके आगे बढना है. इस इस मौके पर लोक गायक धर्मेंद्र परमार , महिपाल पवार देवेंद्र पंवार, लता चौधरी ने प्रस्तुति दी.इसके बाद खेडा सहकारिता समिति की बैठक में डॉ धन सिंह रावत ने प्रतिभाग किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख कुंवर सिंह पवार पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा पूर्व प्रमुख गीता रावत, प्राचार्य डॉक्टर सतपाल सैनी, एडीएम एस सी द्विवेदी, ज्येष्ठ प्रमुख भोला सिंह परमार, राजेश नौटियाल, वीरेंद्र राणा ,वीरेंद्र चंदेल, हीरामणि गौड़, पृथ्वी रावत छात्रसंघ अध्यक्ष विपुल रांगड़, अमित असवाल सचिव, सरदार पुंडीर मनवीर सिंह नेगी जिला पंचायत सदस्य आशुतोष कोठारी, भारत भूषण गौड़, अमिता रावत, ममता रावत, मनीषा, शोभा पवार, देवेंद्र चमोली, सोबत सिंह रावत, मदन नौटियाल, उपेंद्र सिंह पुंडीर, सुमेर चंद पंवार ,बलबीर परमार, शेर सिहं डोगरा समेत सैकड़ों लोग मौजूद. थे कार्यक्रम का संचालन भारत गौड ने किया | 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!