उत्तराखंड ताज़ा
weather update l पर्यटन नगरी धनोल्टी सहित ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ क्षेत्र में कड़ाके की ठंड शुरू, लोग अंगीठी तापते आए नजर
weather update ll उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार की वर्षा से पारा लुढ़कने पर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धनोल्टी सहित जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ क्षेत्र में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। स्थानीय दुकानों व घरों में लोग अंगीठी तापते नजर आए। बाजार में ग्राहक न होने पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग ठंड से कांपते दिखाई दिए। अभी से ही लोगों को जनवरी जैसी ठंड का अहसास हो रहा है।