टिहरी गढ़वाल

2.42 करोड़ का गबन कर फरार चल रहे जिला कोषागार के दो एकाउंटेंट पानीपत से गिरफ्तार

AVvXsEjYYMk7 gl4CC4iPoXj2sk24CJOQjIhlgckQWRTAdR0

नई टिहरी। जिला कोषागार में 2 करोड़ 42 लाख रुपये का गबन करने के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला कोषागार के लेखाकार जयप्रकाश शाह और यशपाल सिंह नेगी सहित गबन में शामिल दो अन्य आरोपी 25 दिसंबर से फरार चल रहे थे। आरोपियों के खिलाफ वरिष्ठ कोषाधिकारी की ओर से 29 दिसंबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 10 दिनों तक चले तलाशी अभियान के बाद शुक्रवार को दोनों लेखाकारों सहित तीन लोगों को पानीपत से गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य आरोपी भी अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किए गए। 

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जिला कोषागार में 2.42 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में फरार चल रहे लेखाकार जयप्रकाश शाह और यशपाल सिंह नेगी सहित, पीआरडी कर्मचारी  सुरेंद्र सिंह पंवार और खाताधारक मनोज कुमार और जांच के दौरान गबन करने में सहयोगी पाए गए सोम प्रकाश पुत्र पदम लाल, सागर पुत्र राजकुमार और दीपक पुत्र सूरज सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है, कि सागर गबन की धनराशि को शेयर मार्केट में लगाता था। जबकि अन्य आरोपी कमीशन पर अपने खातों में पैसे ट्रांसफर कराते थे। आरोपियों को आज शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 2500 और डीआईजी गढवाल रेंज ने 5000 का नकद पुरस्कार दने की संस्तुति दी है। अपर पुलिस अधीक्षक राजन सिंह, सीओ सदर महेशचंद्र बिंजोला और सीओ आपरेशन अस्मिता ममगाईं के पर्यवेक्षण और कोतवाल कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम में निरीक्षक देवराज शर्मा, एसआई कुलदीप शाह, एसआई जितेंद्र कुमार,एसआई नंद किशोर ग्वाड़ी, यशपाल सिंह, दिनेश बिष्ट,

राकेश कुमार,विजयपाल, विकास सैनी,राकेश,उबैद, हिमांशु और मनोज शर्मा आदि शामिल थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!