थत्यूड़। मंगलवार को टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड में शौर्य दिवस मनाया गया। जिसमें सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने कारगिल शहीदों को सम्मान अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर अध्यापक मदन मोहन सेमवाल ने कहा कि हर शाल 26 जुलाई को देश के वीर सपूतों की याद में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। सन 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष में इस दिन को मनाया जाता है। इसी उपलक्ष में आज विद्यालय में भी श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर कारगिल शहीदो को सम्मान अर्पित किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी प्रानाचार्य राजेंद्र कुमार केएल शाह आदि ने छात्र/छात्रो को शौर्य दिवस पर संबोधन किया गया। साथ ही मंच का सफल सचालन दिनेश गुसाई द्वारा किया गया।