खेलटिहरी गढ़वालथत्यूड
राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ के खेल मैदान में चल रहे त्रिस्तरीय खेल महाकुंभ समापन।
- 200-400 मीटर दौड़ में प्रियंका ने मारी बाजी
थत्यूड़। टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ के खेल मैदान में चल रहे त्रिस्तरीय खेल महाकुंभ बुधवार को हुआ संपन्न।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को खंड शिक्षा अधिकारी जौनपुर के प्रतिनिधि एसके सहगल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ के द्वारा पुरस्कृत किया।
साथ ही अपने संबोधन के माध्यम से बच्चों को खेल एवं व्यायाम के बारे में प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में प्रथम रोहन द्वितीय प्रांशुल तृतीय मोहित बालिका वर्ग में प्रियंका नौटियाल प्रथम स्वाति द्वितीय संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में प्रथम शुभम बंगारी द्वितीय प्रियांशु तृतीय सौरव कोठारी बालिका वर्ग में प्रथम प्रियंका नौटियाल द्वितीय पायल तृतीय संजना रही। हाईजंप बालक वर्ग में प्रथम अभिषेक द्वितीय ओम लेखवार तृतीय मुकुल कोठारी बालिका वर्ग में प्रथम कुमारी खुशी द्वितीय किरण तृतीय सोनिका रही।
इस अवसर पर खेल महाकुंभ में राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ के समस्त स्टाफ एवं सामाजिक कार्यकर्ता व्यायाम शिक्षक दिनेश गुसाईं देवेंद्र रावत सुमिता रावत अनीता मियां संजय सेमवाल एवं स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।