छात्र छात्राओं को विभिन्न फसलों एवं स्थानीय उत्पादों के बारें मे विस्तार से बताया
यमकेश्वर। शनिवार को यमकेश्वर ब्लाक के राजकीय महाविद्यालय बिथ्यानी में उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशानुसार गढ भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओं मे स्थानीय खाद्य फसलों एवं औषधीय उत्पादो के सम्बन्ध मे जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कीर्ति मोहन बडोला ने विभिन्न फसलों एवं स्थानीय उत्पादों के बारें मे विस्तार से बताया।
उक्त कार्यक्रम जडी बूटी शोध संस्थान उत्तरकाशी के आग्रह पर समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों मे आज के दिन मनाया गया। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के द्वारा अनेकों जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डा उमेश त्यागी व अन्य स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा पूजा रानी के द्वारा किया गया।