खेलथत्यूड

राजकीय इंटर कालेज थत्यूड़ में न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय खेल महाकुंभ का समापन

AVvXsEgGhmhrnNSZcnitOl7vQaf1cu4BYA6GGu5AweqqeTBWWAzRhG1sxQxdJwNJ8aaYmX2uGY WXAUzJt1IREVDgAzKpasgiXBb aqFluIzGGxkvhktumOt43KBHsy61buLZlSRTe5m2iRcG1dmecgWTEjawmDQZS76ULZ6TXNRHX59

थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड के राजकीय इंटर कालेज थत्यूड़ में न्याय पंचायत स्तर की अन्डर 14 वर्ष की बालक-बालिकाओं के दो दिवसीय खेल महाकुंभ का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है।

👇यह भी पड़े :———

➧➧मसूरी कैमल बैक रोड बहुगुणा पार्क के पास दुकानों और कारों में चोरी, पुलिस जांच में जुटी

खेल महाकुंभ में आयोजित खो-खो बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ विजेता राजकीय इंटर कॉलेज बंगसील उपविजेता बालिका वर्ग में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ विजेता राजकीय इंटर कॉलेज बंगसील उपविजेता गोला फेंक बालक वर्ग में आयुष रावत राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ प्रथम प्रियांशु पंवार राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ द्वितीय शुभम रावत राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ तृतीय बालिका वर्ग में कुमारी आंचल राजकीय कन्या इंटर कॉलेज प्रथम कुमारी सिमरन पवार राजकीय कन्या इंटर कॉलेज द्वितीय कुमारी अंचल राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तृतीय लंबी कूद बालक वर्ग अमन राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ प्रथम हिमांशु राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ द्वितीय प्रियांशु राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ तृतीय बालिका वर्ग में कुमारी नंदिनी रावत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज प्रथम कुमारी आंचल राजकीय कन्या इंटर कॉलेज द्वितीय कुमारी प्रिया पवार राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तृतीय वॉलीबॉल बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ विजेता राजकीय इंटर कॉलेज बंगशील उपविजेता बालिका वर्ग में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ विजेता कबड्डी बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ स्कोर 25-07 विजेता राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ स्कोर 7 – 25 उपविजेता बालिका वर्ग में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज 15-07 विजेता राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ स्कोर 07 -15 उपविजेता दौड़ 400 मीटर बालक वर्ग में मनीष रौंछैला सरस्वती विद्या मंदिर थत्यूड़ प्रथम नीरज रावत इंटर कॉलेज थत्यूड़ द्वितीय प्रियांशु पंवार राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ तृतीय बालिका वर्ग में कुमारी प्रियंका नौटियाल राजकीय कन्या इंटर कॉलेज प्रथम कुमारी साक्षी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज द्वितीय कुमारी नंदिनी कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

समापन समारोह की मुख्य अतिथि ओम प्रकाश कोठारी अध्यक्ष एसएमसी तथा वरिष्ठ अतिथि सोबत सिंह रावत संरक्षक पीटीए ने प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिये।  

इस अवसर पर पीटीआई दिनेश गुसाईं राजीव चौधरी देवेंद्र रावत सुमीता रावत शरण सिंह राणा राजेंद्र कुमार केएल शाह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!