थत्यूड़: भारत के प्रथम प्रधानमंत्री प0 जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को मनाते हुए राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा(सकलाना) में नेहरू युवा केंद्र टिहरी के तत्वावधान में वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राउमा मंजगाव, अटल उत्कृष्ट राइका पूजारगांव तथा राइका मरोड़ा के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम अ0उ0राइका पूजारगांव व द्वितीय राइका मरोड़ा रहे विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। खेल का सुभारम्भ बी.आर.शर्मा प्रधानाचार्य मरोड़ा ने रिबन काटकर किया।
प्रधानाचार्य बी.आर.शर्मा ने कहा प्रतियोगिता का उद्देश्य अपने हुनर व प्रतिभा दिखाना होना चाहिए। ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता कराने का हमारा मकसद प्रतिभाओं को आगे लाना होता हैं ताकि उनकी पहचान बन सके और वे प्रतिभागी प्रदेश व देश के लिये खेल सके। ब्लाक समन्वयक जौनपुर अनिल हटवाल ने कहा नेहरू युवा केंद्र का उद्देश्य गांव में छुपी प्रतिभाओं को आगे लाना हैं इसलिए समय समय पर हम दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों को कराते हैं। कार्यक्रम में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी, शरद चंद्र बडोनी, पहल सिंह, गिरीशचंद्र कोठियाल, राजेन्द्र रावत, पवित्रारानी, शशि ड्यूटी, अंजना गैरोली, सुशीला रतूड़ी, संदीप मनवाल, रोहित, बिपुल, संदीप, राजपाल, महेश, नीरज, सागर, अजय, रघुवीर, धीरज, राकेश पंवार आदि थे।