राईका बंगशील में केरियर काउंसलिंग एवं एडोलसेन्स कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
साइबर फ्रॉड और मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में पुलिस ने छात्रों को किया जागरूक
थत्यूड। राजकीय इंटर कॉलेज बंगशील में बुधवार को NGO केरियर काउंसलिंग एवं एडोलसेन्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना थत्यूड पुलिस ने सभी को बाल अपराध, महिला सम्बन्धी अपराध एवं साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता दी।
पुलिस ने ऑनलाइन साइबर फ्रॉड और मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में छात्रों को जागरूक किया। इसके साथ ही, यातायात नियमों और उत्तराखंड पुलिस एप्लिकेशन और आपातकालीन नंबरों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार, गुलशन कुमार प्रधानाचार्य राहुल थापा, उप निरीक्षक मेहराज आलम, पर्यावरणविद अरुण कुमार गौड, अभिभावक संघ अध्यक्ष महिपाल सिंह, बंगशील के प्रधान जयदेव गौड़, पी0टी0ए0 अध्यक्ष रविन्द्र लेखवार, सहायक अध्यापक /ब्लॉक अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत, ए0एन0एम प्रियंका, और करीब 50 छात्र-छात्रायें शामिल थे।