उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
राईका थत्यूड़ में जिला स्तरीय तृतीय सोमपान स्काउट गाइड दीक्षा समारोह का आयोजन सम्पन्न
देखिये वीडियो 👆
थत्यूड़। टिहरी जनपद के विकास खंड जौनपुर के अंतर्गत राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ में जिला स्तरीय तृतीय सोपान भारत स्काउट गाइड दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया जिसमे जौनपुर ब्लॉक के लगभग 10 विद्यालय के स्काउट गाइड के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर “हम कौन स्काउट गाइड” के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर जिला स्काउट ट्रेनिंग कमिश्नर के एल शाह ने कहा कि स्काउट जीने की कला को सिखाता है उन्होने कहा कि स्काऊट लीडरों को जंगल से लेकर शहर तक के सभी जीवन से जुड़े हुए पहलूओं को बताने का प्रयास किया जाता है, प्रधानाचार्य एस के सहगल ने सभी छात्र छात्राओं को सफलतम कार्यक्रम की बधाई दी
कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत ने कहा स्काउट हमें देश की एकता से लेकर के जीवन की शैली में निखार लाने का काम करवाती है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्लॉक महामंत्री मदन मोहन सेमवाल ने कहा कि इस तीन दिवसीय जिला स्काउट में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिन्होंने अनुशासन से लेकर के देश एकता के अनेक गुर सीखे।
उषा मेहरा स्काउट गाईड कैप्टेन ने स्काउट गाइड की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड एक ऐसी संस्था है जो निष्पक्ष दयावान साहस एवं आदि गुणों से युक्त होती है उसके व्यक्तित्व में इन सभी गुणों का समावेश होता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सीता रावत ब्लॉक प्रमुख जौनपुर,श्याम सिंह असवाल अभिभावक संघ अध्यक्ष, हीरामणि गौड़, सोबत सिंह रावत,हरिभजन सिंह पंवार,सुमन सिंह रौंछैला,बिजेंद्र पंवार,राजेन्द्र कुमार,हुकम सिंह तोमर,शरण सिंह राणा आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।