उत्तराखंड

राईका इंटर कॉलेज नकुर्ची मे जौनपुर रेंज द्वारा वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ।

IMG 20221001 WA0028

पर्यावरण की स्वच्छता हमारे जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण : रावत

मसूरी वन प्रभाग की जौनपुर रेंज के अंतर्गत “वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह” कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज नकुर्ची में किया गया। वन्य जीव संरक्षण एवं सुरक्षा सप्ताह प्रतिवर्ष दिनांक 1 अक्टूबर  से 7 अक्टूबर तक मनाया जाता है। इस अवसर पर राम सिंह पंवार वन दरोगा द्वारा अवगत कराया गया है कि इस वर्ष जौनपुर रेंज के क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्कूलों के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं एवं प्रशिक्षण/ रैलियों का आयोजन कर वन्य जीव सप्ताह मनाया जाएगा। 




प्रधानाचार्य अरविंद रावत ने बच्चों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि जीवन में ‘कला’ एवं ‘लेखन’ की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, आपके विचारों व कल्पनाओं को निखारने में जहाँ रंगों की पहचान जरूरी है, वहीं मन की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए लेखन भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कोरोना-कॉल में हमें महसूस हो गया है कि पर्यावरण की स्वच्छता हमारे जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, हम साफ रहेंगे तो स्वस्थ होंगे। स्वस्थ मन से हमारा मस्तिष्क, हमारी सोच को विकसित करने में मददगार साबित होगा।




वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर रेंज अनूप राणा द्वारा अवगत कराया गया कि हम वन्य जीवों की सुरक्षा के साथ ही पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं, जिसमें आमजन के साथ साथ बच्चों का भी पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा ऐसी हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है।




इस अवसर पर विभागीय स्टाफ अमित सिंह कैंतुरा, जयवीर सिंह रांगड, मनोज कुमार एवं प्रधानाचार्य अरविंद रावत,राकेश नौटियाल अध्यापक, सेमवाल जी ग्राम प्रधान दबाली आदि लोग शामिल थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!