राइंका थत्यूड़ में छात्रों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता हेतु किया गया प्रेरित।
थत्यूड़। अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत राइंका थत्यूड़ में कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सम्पन्न छात्रों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता हेतु
किया गया प्रेरित।
मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विकासखंड जौनपुर के
राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ में प्रधानाचार्य संतोष कुमार सहगल के नेतृत्व में हर घर
तिरंगा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें
छात्र-छात्राओं बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी भी की गई।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विकास खंड में दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घर-घर में
तिरंगा फहराया जाना है इसकी जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं
को दी गई साथ ही इस कार्य हेतु सभी को प्रेरित किया गया। जिला स्काउट कमिश्नर केएल
शाह द्वारा छात्रों को ध्वजारोहण एवं ध्वज को किस प्रकार से समेट कर रखा जाता है
के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही सभी छात्र-छात्राओं द्वारा भारत के
मानचित्र के मानव श्रृंखला बनाकर भारत की अखंडता एवं एकता को बनाए रखने के लिए
प्रतिबद्ध प्रकट की।
प्रधानाचार्य संतोष कुमार सहगल द्वारा अपने उद्बोधन में
छात्रों को घर-घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रेरित किया गया एवं उन्हें इस
हेतु भी प्रेरित किया गया कि वह स्वयं के साथ-साथ अपने ग्राम समाज को भी इस
कार्यक्रम हेतु जागरूक करेंगे जिससे इस कार्यक्रम को विकास खंड जौनपुर में सफल
बनाया जा सके।