पेपर लीक मामले में राज्यांदोलनकारी सोमवारी लाल नौटियाल ने दोषियों के खिलाफ सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग
थत्यूड़। राज्यांदोलनकारी सोमवारी लाल नौटियाल ने उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार हो रही धांधली पर चिंता जताई है। उन्होंने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (यूकेएसएसएससी) में नौकरी में हुए पेपर लीक मामले में सरकार से सख्त कार्रवाई कर दोषियों को दंड देने की मांग की है।
कहा कि इस कार्य में जो भी अधिकारी, कर्मचारी और नेता लिप्त हैं, उनकी जांच कर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। बताया कि दो अपर अनुभाग अधिकारी भी इसमें शामिल हैं, उनकी नियुक्ति 2021 में हुई थी। जिससे प्रतीत होता है कि 2021 की भर्ती प्रक्रिया भी संदिग्ध रही होगी। वहीं उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के विरुद्ध पहले से ही फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकी दर्ज है।
वह सत्ता की हनक से बेरोजगारों के सपनों को चकनाचूर कर लाखों रुपये में नौकरियां बेचने का रैकेट चला रहा है। यही नहीं 2011 में भी एक भर्ती प्रक्रिया में भी वह वांछित है। कहा कि यूपी के सीएम योगी की तर्ज पर ऐसे लोगों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाए।