रिपोर्ट—मुकेश रावत
थत्यूड़: युवा कांग्रेस धनोल्टी विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन कर संगठन के कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल का शुभारंभ किया। कहा कि यह कार्यक्रम कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसमें युवाओं को मंच दिया जाएगा।
मंगलवार को कांग्रेस के धनोल्टी विधानसभा अध्यक्ष दिनेश रावत ने यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जानकारी दी। कहा कि राहुल गांधी की सोच है कि युवा देश का भविष्य है। उन्हें राजनीति में एक ऐसा मंच मिलना चाहिए जिसके माध्यम से अपने विचारों को खुलकर सबके सामने प्रस्तुत कर सके। भारतीय युवा कांग्रेस हर साल यह कार्यक्रम संचालित करती है। उत्तराखंड युवा कांग्रेस भी प्रदेश के हर जिले में यंग इंडिया के बोल का आयोजन कर रही है। प्रत्येक विधानसभा में ऐसे युवाओं का चयन करेंगे उन्हें आगे चलकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका दिया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम का कैटलॉग भी जारी किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बधानी, उपाध्यक्ष लक्ष्मण, सचिव अनिष कुमार, चैन सिंह, शुभम रांगड़, जसपाल पंवार, संदीप धीमान, सचिन छेवान, धीरज मल्ल, सचिन पंवार, अमित बडिय़ाडी आदि मौजूद थे।