थत्यूड़। टिहरी जिले के तहसील धनोल्टी के जौनपुर
रेंज के भाल बीट क्षेत्र के भाल कक्ष संख्या एक के मोरियाना नामक टॉप की तोक में
आरक्षित वन क्षेत्र के मिलान पर सुबोध सिंह पुत्र प्रताप सिंह ग्राम मराड के
द्वारा अवैध रूप से जबरन चोरी चुपके दीवाल निर्माण कार्य किया गया था जिसे आज
क्षेत्रीय वन कर्मचारी विजेंदर कोकलियाल वन दरोगा एवं राम सिंह पवार वन बीट
अधिकारी ने पुलिस की मदद से कार्रवाई करते हुए कब्जा हटवाया। विजेंदर कोकलियाल वन
दरोगा ने बताया कि उन्हें भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी,
जिसके
बाद आज विभाग ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है साथ
ही आगे अवेध रूप से निर्माण करने पर कड़ी कार्यवाई की चेतावनी दी
रेंज के भाल बीट क्षेत्र के भाल कक्ष संख्या एक के मोरियाना नामक टॉप की तोक में
आरक्षित वन क्षेत्र के मिलान पर सुबोध सिंह पुत्र प्रताप सिंह ग्राम मराड के
द्वारा अवैध रूप से जबरन चोरी चुपके दीवाल निर्माण कार्य किया गया था जिसे आज
क्षेत्रीय वन कर्मचारी विजेंदर कोकलियाल वन दरोगा एवं राम सिंह पवार वन बीट
अधिकारी ने पुलिस की मदद से कार्रवाई करते हुए कब्जा हटवाया। विजेंदर कोकलियाल वन
दरोगा ने बताया कि उन्हें भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी,
जिसके
बाद आज विभाग ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है साथ
ही आगे अवेध रूप से निर्माण करने पर कड़ी कार्यवाई की चेतावनी दी