Blog

ग्राम ढकरोल साल्टवाड में किया गया पांडव नृत्य ग्रामीणों ने अपने देवी देवताओं को किया प्रसन्न।

AVvXsEjQh9zzZSJDbDwr4hO0y9Y759HsxWNpeqCzSQ37gRYgufVpstZuGwF fpm2mMpp1iuBjwoTmoQW19hLixnYnRuIZY 8k AnVqOLjYJNSXC7uOCxPSTIwJ3NrJgjmYCqPbPRnmrNI2n0WByS8VbYvFrsurlOUHZ30IirfjPba7PP2UTcM2E TITHtA0kw=s320


नैनबाग। टिहरी जिले के ब्लॉक जौनपुर के नैनबाग तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढकरोल साल्टवाड में पौराणिक रितिरिवाजो से चलता आ रहा पांडव नृत्य किया गया ग्रामीण अर्जुन सिंह कैंतुरा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा अपने देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करते हुए दोनो गांवो मे जाकर कद्दू का बनाया हुआ एक विशेष प्रकार का खिलौना जिसको स्थानीय भाषा में गेंडा कहा जाता हैं जोकि पांडवों महाराजाओं का विशेष आहार माना जाता हैं तथा उस कद्दू रूपी गेंडे को दोनो गांवो में घूमकर फिर पांडव महाराजओ के साथ उस कद्दू रूपी गेंडे को भी स्नान करने के लिए पानी के टंकी के पास लेकर विधि विधान से उसका स्नान करते हैं तथा उसकी पूजा अर्चना करने के बाद इसको पांडव महाराजओ  को काट कर चढा देते हैं।

AVvXsEgwDQJ5glWEjpEBs621HpR6goAnHQeK2dZRgsVDmv2cO9Vc eF6A27aCEK6GCRR98LrAG56xHC22zZq8gkJM0PFTNILWOW8KU OqOJ65apSuFaBXagBhuwCNaqCcBoKzVk6OSNaZlo3l8LicZFuHh056ePSKtJUlIM 5F3dfFpjGBZ fa5 XFcWvL0UWA=s320

तत्पश्चात सभी पांडवों महाराजाओं को विधि विधान के साथ उनके स्थान पर विराजमान किया जाता हैं तथा उसके बाद दोनो गांवो से एकत्रित किया गया आटा चावल से बनाए गए पकवान पांडवों महाराजाओं को चढ़ाकर तत्पश्चात पकवानों को लोगो को प्रसाद के रूप में लोगो को दिया जाता हैं। 

इस पावन पर्व पर राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के छात्र नेता अर्जुन सिंह कैंतुरा तथा ग्राम पचायत ढकरौल के वर्तमान प्रधान सुनील सजवान पुजारी मेहर सिंह पवार सूरत सिंह धूम सिंह कैंतुरा प्रदीप गोविंद सजवान धर्मियान सिंह मोहनलाल सुरेशपाल प्रवीन सिंह जयवीर सिंह धूम सिंह पवार अनिल कैंतुरा आदि लोग उपस्थित रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!