Blog
मैसेज में अपशब्द का इस्तेमाल करने वालोंं की पहचान करने तकनीक विकसित करेगा वॉट्सऐप, बंद होंगे अकाउंट
ग्लोबल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप अब मशीन लर्निंग तकनीक से भड़काऊ पोस्ट और मैसेज में अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की पहचान करेगा। इसके बाद लगातार सेवा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का अकाउंट तुरंत डिलीट किया जा सकेगा। यह तकनीक दिसंबर 2019 से काम करने लगेगी। इसके अंतर्गत हर महीने 20 लाख अकाउंट बंद होंगे।
सख्त कार्रवाई करने का फैसला
-
कंपनी ने इस साल की शुरुआत में नियम तोड़ने वाले यूजर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तकनीक विकसित करने का निर्णय लिया था। दुनियाभर में वॉट्सएप के 150 करोड़ यूजर्स हैं।
-
फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सएप ने शनिवार को कहा- हमने इस प्लेटफॉर्म को निजी मैसेज भेजने के लिए डिजाइन किया था।
-
वॉट्सएप को भारी तादाद में मैसेज भेजने और दुरुपयोग के लिए नहीं बनाया गया। ऑटोमेटेड मैसेजिंग को रोकने के लिए कार्रवाई करेंगे, जिसके तहत हर महीने 20 लाख अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।