Blog

मेले में देव डोली नचाते वक्त युवक की मौत

AVvXsEh7arZ3hslfrptA294dIpeDW5C4EFQITP3Bk3vO1mrZgM2qGxobhUVD8V0jf0FrwiNL Pr ISWXGMjdfSRjbALRmqhATSLt 4CblF1q13gaPlCGvl25oCDJlfkhfS5ONUDEixlkRfY7yZf8i7myi3LQUdfIRtbcjbX1VebNFq N50v sQFTQ4iOoQfI g=s320

प्रतापनगर के देवल ओणेश्वर मेले में देव डोली लेकर खोलगढ़ पल्ला गांव से मंदिर पहुंचे एक युवक की मौत हो गई। जिससे पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों से पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए शव लेकर गए हैं। युवक मिश्रवाण गांव इंटर कॉलेज में 10 वीं का छात्र था। उसके पिता मंदिर में पुजारी हैं। महाशिवरात्रि के त्योहार खोलगढ़ पल्ला निवासी राजन मिश्रवाण (17) पुत्र राजपाल सिंह मिश्रवाण गांव से देव डोली के साथ देवल ओणेश्वर मंदिर पहुंचा था। सुबह 11 बजे के करीब मंदिर परिसर में देव डोलियों के नृत्य के वक्त वह बेहोश होकर वही फर्श पर जा गिरा। आनन-फानन में लोग उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड लेकर पहुंचे जहां डा. आशुतोष ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि मेले के दौरान एक युवक की मौत की सूचना मिली थी। लेकिन परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!