उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मोलधार मे निकाली गई कलश यात्रा
थत्यूड़। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जौनपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मोलधार मे कलश यात्रा निकाली गई निकल गयी।
कलश यात्रा का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख सीता रावत व खंड विकास अधिकारी सोहनलाल कोहली के द्वारा किया गया। ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश की रक्षा के लिए बलिदान हुए अमर शहीदों की याद में मनाया जाने वाला यह कार्यक्रम सराहनीय व प्रशंसनीय है।
इस अवसर राज्य आंदोलनकारी सोमवारी लाल नौटियाल द्वारा ब्लाक प्रमुख सीता रावत का धन्यवाद किया गया साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत चयन किया गया तथा ब्लॉक प्रमुख का मोलधार तक सड़क डामरीकरण की मांग की गई तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मायाराम लेखवार ग्राम ओंतड़ के नाम पर स्वागत गेट एवं किसी शिक्षण संस्थान का नामकरण किए जाने का अनुरोध किया गया।
साथ ही कार्यक्रम में मायाराम लेखवार के वंशज हरिप्रसाद को ग्राम प्रधान द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधान कमल किशोर नौटियाल नौटियाल विधायक प्रतिनिधि सोबत रावत गढ़वाली रामायण के रचयिता देवेंद्र प्रसाद चमोली क्षेत्र पंचायत सदस्य भारती देवी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सोमवारी लाल नौटियाल नौटियाल आदि लोग उपस्थित थे।