रिपोर्ट- सुनील सजवाण
थत्यूड। स्वतन्त्रता दिवस के तहत देश के सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीदो की याद मे इस वर्ष ग्राम पंचायत स्तर पर शिला फलकम व अमृत वाटिका कार्यक्रम को मनाया जा रहा है।
इसी के तहत जनपद टिहरी गढवाल के विकासखण्ड मुख्यालय जौनपुर थत्यूड मे समस्त अधिकारी कर्मचारी गणो के साथ स्थानिय जनो ने विकास खण्ड मुख्यालय थत्यूड मे ध्वजारोहण कर वृक्षारोपण किया। खण्ड विकास अधिकारी सोहन लाल कोहनी ने बताया की इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व मे प्रत्येक ग्राम पंचायत से मिट्टी एकत्र कर शहिदो की याद मे देश की राजधानी दिल्ली ले जाया जाएगा जिस हेतु प्रत्येक ग्राम सभा के आमजनो मे इस हेतु उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सोहन लाल कोहली, सहायक समाज कल्याण अधिकारी नवीन रावत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार , डी पी ओ प्रवेश पोखरियाल, इकबाल अहमद, दीपक सकलानी, शुरेशी देवी, पवन कुमार आदी मौजुद थे।