Blog
मेडिकल कालेज श्रीकोट मे पिछले तीन दिनो से आतक का प्रयाय बन चुके गुलदार को आखिरकार प्रदेश के मसहुर शिकारी जाय हुकिल ने मार गिराया
रिपोर्ट——- भगवान सिंह
श्रीनगर। मेडिकल कालेज श्रीकोट मे पिछले तीन दिनो से आतक का प्रयाय बन चुके गुलदार को आखिरकार प्रदेश के मसहुर शिकारी जाय हुकिल ने मार गिराया है इस गुलदार को लास्ट मुममेन्ट पर मारा गया पहले तक गुलदार को ट्रकुलाइज करने के बाद पकडने का निर्णय लिया गया था जिसके लिए पुलिस वनविभाग मेडिकल कालेज की सुरक्षा टीम के साथ कर्मचारीयो की 50 से अधिक लोगो की टिम बना कर लगभग 20 कमरो का सर्च किया जाना था आपरेसन 10 बजे से शुरू किया गया सारे कमरो के सर्च करने के बाद जब कालेज का लास्ट कमरा सेष रह गया था तभी सभी लोगो ने वहा पर हलचल महसुर की हलचल मिलते ही सभी लोग तैयार हुए तभी गुलदार ने एक व्यक्ति की तरफ हमला करने की कौसिस की इसी बीच शिकारी हुकिल और उनके साथी ने बारी बारी एक एक गोली गुलदार पर चलाई जिससे गुलदार वही पे ढेर हो गया ये सब इतने जल्दी जल्दी हुआ की ना ही वन विभाग के जवानो को भनक लग सकी ना ही कोई जवान गुलदार को बेहोस करने के लिए ट्रकुलाइजर का इस्तेमाल कर सका ।आपको बता दे की मारा गया गुलदार पिछले तीन दिनो से मेडिकल कालेज मे आ घुसा था जिसने कुल चार लोगो को घायल किया जिसके बाद पुरे दो दिनो तक पुरे मेडिकल कालेज मे गुलदार को पकडने के लिए सर्च आपरेसन चलाया गया।