मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत कृषि विभााग के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें अधिकारी : सीडीओ
टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के निर्देशन में आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत कृषि विभााग के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सीडीओ ने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें, ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिल सके।
मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2016 से संचालित की जा रही है। यह केन्द्रपोषित योजना है, जिसमें 50 प्रतिशत केन्द्रांश एंव 50 प्रतिशत राज्यांश वित्त पोषित सूचीबद्व सरकारी एंव गैर सरकारी बीमा कम्पनियोें के सहयोग से होता है। जनपद मंे खरीफ सीजन में चावल एंव मण्डुआ तथा रबी सीजन मे गेंहू की फसल को इस योजना के दायरे में रखा गया है। उन्होंने बताया कि योजना का मुख्य उददेश्य खेती में बने रहने के लिये, किसानों को कृषि में प्रगतिशील बनाने तथा कृषि क्षेत्र में ऋण के प्रवाह, खाद्य सुरक्षा, फसल विविधीकरण के बढाने हेतु है। बताया कि जनपद में अनुसूचित जाति एंव जन जाति बाहुल्य ग्राम, जिनमें 40 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषक परिवार निवास करते है, उन ग्रामों में आजिवीका संवर्द्वन हेतु विभिन्न कृषि विकास कार्यक्रम चलाये जाते है। वर्ष 2022-23 में योजनान्तर्गत जनपद के समस्त विकासखण्डों में एक-एक अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम का चयनित किया गया है, जिसमें 1220 छोटे कृषि यंत्र वितरण, 8500 मी0 एच.डी.पी.ई. पाईप वितरण, 560 बीज मिनीकिट वितरण, 18 छत वर्षा टैंक निर्माण/सामुहिक वाटर हार्वेस्टिंग टैंक निर्माण, 36 बढईगरी, लोहारगिरि, राजमिस्त्री किट, 12 है0 में उद्यानीकरण, 185 है0 क्षेत्रफल मे सुक्ष्म पोषक तत्व एंव कृषि रक्षा रसायन वितरण आदि कार्य किये जायेंगे।
बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई बृजेश कुमार गुप्ता, मत्स्य अधिकारी गरीमा मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।