थत्यूडराजनीति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा धनोल्टी के जाखधार में भाजपा के प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार के समर्थन मे जनसभा को किया संबोधित

AVvXsEgaD99pfq9u KWx tkSP1UaULDekzeBZ1pW1tyA9F9Cni7kAQpy9DNqoVmH vLkFwBIcN4qhl pap69HtQjszAZO7PNmgmVLy1EQgJaAQBylD E6VTv4IGAzwdFWnwfYNAFFBbMghDxEnHYAYgd6J9Q1PCHid4YO2WFazKDmrx99YDvDDCrxjQMf7IY w=s320

रिपोर्ट—मुकेश रावत 
थत्यूड़।  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा धनोल्टी के अंतर्गत जाखधार में भाजपा के प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। और डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 
विधानसभा धनोल्टी के जाखधार में आयोजित  जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां को आम जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की सरकार ने कई कल्याणकारी योजना योजनाओं के साथ विकास किया है । विधानसभा की जनता के युवा, बुजुर्ग, महिला बच्चे सभी में भारी उत्साह व सर्मथन  मिला है, और भारी मतों से धनोल्टी की सीट पर  विजय के साथ प्रदेश में हम भाजपा की सरकार बनाने जा रहे हैं ।

सभा के बाद ग्राम विरोड़ के सुप्रसिद्ध महासू देवता नाग देवता के मंदिर में दर्शन कर  विजय का आशीर्वाद मांगा साथ ही ग्रामीण महिलाओं ने जौनपुरी वेशभूषा के साथ मुख्यमंत्री का फूलों की वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद रतूडी, मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नौटियाल, जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला , संजय नेगी,पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता रावत , मीरा सकलानी ,मंडल अध्यक्ष हुकम सिंह रमोला , हीरामणी गौड , कुंवर सिंह पवार , वीरेंद्र राणा प्रताप सिंह पवार , कर्ण कंडारी ,राजेश सजवाण , बीना महिला मोची  अध्यक्ष , राजन सिंह उप पुलिस अध्यक्षीक , अजय शाह थाना अध्यक्ष कैंपटी , चौकी प्रभारी भंवर सिंह आदि उपस्थित।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!