टिहरी। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी कल दिनांक 30 मई, 2023 को जनपद क्षेत्रान्तर्गत घण्टाकर्ण मंदिर गजा, टिहरी पहुंचेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री समय 14ः30 बजे घण्टाकर्ण मंदिर गजा, टिहरी पहंुचेंगे तथा 15ः25 बजे अस्थाई हैलीपैड निकट घण्टाकर्ण मंदिर गजा, टिहरी से जीटीसी हेलीपैड, देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।