Blog
सुरकंण्डा देवी मंदिर परिसर से किया गया सघन वृक्षारोपण, विभिन्न प्रकार के 500 पौधों का किया रोपण
थत्यूड़। नरेंद्र नगर वन प्रभाग सकलाना रेंज में मां सुरकंण्डा देवी मंदिर परिसर से सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान चलाया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार त्रिवेंद्र रावत मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 500 पौधे बांज बुरांश देवदार तेजपात आदि के लगाए गए।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हाल में धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मां सुरकंडा देवी मंदिर के दर्शन के लिए आये थे जहां पर उन्होंने देखा कि मंदिर के आसपास के प्राकृतिक जल स्रोत है उस में जल की मात्रा काफी कम हो गई है जिसको लेकर सुरकंडा देवी के क्षेत्र में व्यापक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है जिसको लेकर कल्प करूं फाउंडेशन और देव भूमि विकास संस्थान के संयुक्त प्रयासों से 500 से अधिक पौधे रोपे गये जिसके देखभाल और संरक्षण का कार्य जियोलॉजिस्ट की टीम करेगे जिससे कि भविष्य में क्षेत्र में पानी और हरियाली सुरक्षित रह सके।
इस अवसर पर वृक्षारोपण अभियान में वन विभाग अधिकारी कर्मचारी स्थानीय व्यापार मंडल ग्रामवासी सामाजिक संस्थाओं के लोग बीजेपी के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।