(संवाददाता- भगवान सिंह)
पौड़ी | पौड़ी थाने में तैनात एक कांस्टेबल ने ईमानदारी का परिचय देकर मित्र पुलिस का कर्तव्य निभाया है कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए मित्र पुलिस के कानि0 443 ना0पु0 मुकेश कुमार ने बीती रात अपनी गश्त ड्यूटी के दौरान अपर/लोअर बाजार पौड़ी में एक पर्स सड़क पर एक पर्स गिरा पाया जिसके भीतर 4200 रुपये, आधार कार्ड, इनकम टैक्स कार्ड, पहचान पत्र व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। पुलिस कर्मी द्वारा आस-पास के लोगो से
यह भी देखें-प्रेरणा जागृति समिति ने किया पर्यावरणविद डॉ सोनी को सम्मानित
उक्त पर्स के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो मालूम पड़ा की उक्त पर्स राकेश कुमार सरदार पुत्र सुभाष सरदार निवासी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी का है जिसे आज राकेश कुमार सरदार को कोतवाली पौड़ी बुलाकर कांस्टेबल 443 मुकेश कुमार द्वारा पर्स को राकेश नि0 उपरोक्त के सुपुर्द किया गया जिस पर राकेश कुमार सरदार द्वारा मित्र पुलिस के पुलिसकर्मी का आभार व्यक्त किया गया।
यह भी देखें-प्रेरणा जागृति समिति ने किया पर्यावरणविद डॉ सोनी को सम्मानित
उक्त पर्स के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो मालूम पड़ा की उक्त पर्स राकेश कुमार सरदार पुत्र सुभाष सरदार निवासी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी का है जिसे आज राकेश कुमार सरदार को कोतवाली पौड़ी बुलाकर कांस्टेबल 443 मुकेश कुमार द्वारा पर्स को राकेश नि0 उपरोक्त के सुपुर्द किया गया जिस पर राकेश कुमार सरदार द्वारा मित्र पुलिस के पुलिसकर्मी का आभार व्यक्त किया गया।