उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
माही जौनपुर फिल्म प्रेजेंट,,, उत्तराखंड की संस्कृति को संजोता पहाड़ का लोकगीत,,, उषा ले।
माही जौनपुर फिल्म लेकर आ रहे हैं 2020 का सुपर हिट नए अंदाज में वास्तविक उत्तराखंडी पहाड़ी गीत
मुकेश रावत। फास्ट खबर 24
थत्यूड। माही जौनपुर फिल्म लेकर आ रहे हैं 2020 के नए अंदाज में वास्तविक उत्तराखंडी पहाड़ी गीत जो कि रविवार सुबह आठ बजे माही जौनपुर फिल्म के चैनल के माध्यम से गीत का वीडियो प्रसारित किया जाएगा।
गीत के बोल हैं ऊषा ले इस इस गीत को अपने मधुर स्वर में गाया है उत्तराखंड के गायक बिहारी लाल जोकि जौनपुर के ब्लॉक ग्राम बंगशील के निवासी है और इनके साथ में गायिका मंजू रानी ने अपने मधुर स्वर के माध्यम एवं साज स्टूडियो से संजय राणा ने संगीत के माध्यम से गीत को संजोया है।
इस गीत में अभिनय महिपाल पवार एवं सोनिया रावत के द्वारा किया गया माही जौनपुर फिल्म के निर्माता महिपाल पंवार ने बताया कि यह गीत उनके पैतृक गांव के समीप प्रसिद्ध पर्यटक स्थल देवलसारी में फिल्माया गया है।
साथ ही बताएं कि यह गीत अपने जौनपुर की खूबसूरती को दर्शाते हुए अपने पहाड़ की लोक संस्कृति को भी दर्शाता है और यह गीत पहाड़ी रियल लव स्टोरी को दर्शाता है जिसमें दोनों गांव में गाय और बकरी चूंगाते हैं और बाद में किसी कारणवश वह एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं।