- माही जौनपुर फिल्म ने पलायन पर आधारित एल्बम शूटिंग की शुरू
- शिक्षा स्वास्थ्य से महरूम पर्वतीय क्षेत्र
- पलायन से खाली हो रहे पहाड़
थत्यूड़। पलायन पर चोट कर पहाड़ की ज्वलंत समस्या को वीडियो फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए जौनपुर ब्लॉक के छनाण गांव में माही जौनपुर फिल्म के गीत की शूटिंग शुरू हो गई। माही फिल्म लगातार पहाड़ की समस्याओं को लेकर इस तरह के विषयों पर लंबे समय से फिल्म बनाती आ रहे हैं। पहाड़ में लगातार हो रहे पलायन और इसके पीछे प्रमुख कारण शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की समस्या पर माही फिल्म जौनपुर के वीडियो एल्बम की शूटिंग रविवार को छनाण गांव में शुरू की गई। निर्माता महिपाल पंवार ने बताया कि यदि लोगों को पहाड़ों में ही सुविधाएं मिले तो पलायन पूरी तरह से रूक सकता है।
यह भी पड़े :👉पर्यटक स्थल देवलसारी तेवा ओंतड़ में फोर्न लाइन-पैराडाइज फिल्म की शूटिंग शुरू
इसी को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने इस गीत का फिल्मांकन किया है। गीत के लेखक और गायक जीत सिंह चौहान है, जिसे संगीतबद्ध किया है विकास बडेरी और कैलाश बडेरी ने। इसके अलावा एल्बम में दीकप नौटियाल ने कैमरामैन की भूमिका निभाई है। जबकि माही पंवार एल्बम के निर्देशक हैं। वहीं दीपक मेहर, शील कुमांउनी, राहुल, आशीष, प्रवीन ने मुख्य भूमिका निभाई है। जल्द ही इसे यू-ट्यूब और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर रिलीज किया जाएगा।