उत्तराखंड ताज़ाटिहरी गढ़वालथत्यूड

मासूम नीतिशा के उपचार के लिए मदद को आगे आये खनन अधिकारी प्रदीप कुमार

P IMG 20230407 WA0018
👉जौनपुर क्षेत्र के एक अधिकारी जो जरूरीमन्दों की मदद के लिए रहते हैं ततपर
थत्यूड़। क्षेत्र के विकास और जनसहभागिता हेतु जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अधिकारियों को भी क्षेत्र के गरीब लोगों की सहायता करने हेतु आगे आना जरूरी है। ऐसे ही जौनपुर क्षेत्र के एक अधिकारी जो ग्राम तेवा मध्य ढाणा में निवासित श्री केशरी जी के पुत्र है। जिनके बारे में शोशल मीडिया में अमन खड़ायत फाउंडेशन द्वारा पोस्ट की गयी है, जिसमें लिखा है 
Screenshot 20230407 202731
सलूट है ऐसे अधिकारी को ।। पिथौरागढ जिले के पूर्व खनन अधिकारी श्री Pradeep Kumar जी वर्तमान (खनन अधिकारी ) हरिद्वार आपके द्वारा महामानवीय सेवा मे 2100/रूपए का आथिर्क सहयोग गंगोलीहाट की तीन वर्षीय नितिशा के ईलाज को देकर प्रेरणास्रोत कार्य किया है है श्री प्रदीप कुमार जी हमेशा गरीब असहाय लोगो की मदद करते रहते है आपके सहयोग से सैकडो जरूरतमंद लोगो को नया जीवनदान मिला है मै आपके प्रेरणास्रोत कार्यो की सराहना करता हू और ईश्वर से आपके मंगलमय जीवन की कामना करता हू आप ऐसे ही नेक कार्य करते रहे और पुण्य कमाते रहे।
इस प्रकार के जनहित व गरीब हित के कार्य जौनपुर क्षेत्र से बने अधिकारी कर रहे है, जिस पर जौनपुर को गर्व है। जौनपुर के सभी अधिकारियों को ऐसे ही एक संगठन बनाकर जौनपुर के गरीब व असहाय लोगों की सहायता की जाय तो सभी पुण्य के भागी होंगे और क्षेत्र के लोगो का एक अच्छा मैसेज भी जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!