उत्तरप्रदेश

मायावती का प्रियंका गांधी पर निशाना, कहा- यूपी के बजाय कोटा में मृतक बच्चों के परिजनों से मिलतीं

mayawati and priyanka gandh 1577938876
लखनऊः बीएसपी के अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को यूपी की बजाय राजस्थान जाकर मृतक बच्चों के परिजनों से मिलना चाहिए था. ट्वीट कर मायावती ने कहा कि यदि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की ‘माओं’ से नहीं मिलती हैं तो किसी भी मामले में यूपी के पीड़ित परिवारों से मिलना केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी. राज्य की जनता को सर्तक रहना होगा.

मायावती ने कहा, ”कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से माओं का गोद उजड़ना अति-दुःखद व दर्दनाक. तो भी वहां के सीएम श्री गहलोत स्वयं व उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील व गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय है.”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ”अति दुखद है कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व खासकर महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना. अच्छा होता कि वह यूपी की तरह उन गरीब पीड़ित माओं से भी जाकर मिलती, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही आदि के कारण उजड़ गई हैं.”

WhatsApp%2BImage%2B2020 01 02%2Bat%2B11.49.26%2BAM


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!