ताज़ा ख़बर

मसूरी: कोलुखेत के पास कार गहरी खाई में गिरी, दो युवक गंभीर रूप से घायल

रिपोर्टर: सुनील सोनकर, मसूरी | तिथि: 8 जून 2025

मसूरी-देहरादून रोड पर रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोलुखेत के समीप पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ और 108 एंबुलेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार संख्या BR 06 DH 3402 देहरादून से मसूरी की ओर आ रही थी। पानी बैंड के पास चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार कई फीट नीचे खाई में जा समाई।

हादसे में घायल युवकों की पहचान नैतिक राजपत्र रणधीर कुमार सिंह (उम्र 32 वर्ष), निवासी ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश और अनुराग चौधरी पुत्र केदार चौधरी (उम्र 31 वर्ष), निवासी नालापानी चौक, हिल व्यू अपार्टमेंट, थाना रायपुर, देहरादून के रूप में हुई है।

मसूरी पुलिस के एसआई पंकज सिंह महिपाल के नेतृत्व में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से गहरी खाई में उतरकर दोनों घायलों को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर अवस्था में देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया।

एसआई पंकज सिंह महिपाल ने बताया कि हादसा सुबह के समय हुआ जब मोड़ पर अचानक कार अनियंत्रित हो गई। प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल या स्टीयरिंग लॉक होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थान पहले भी कई हादसों का गवाह बन चुका है और यहाँ सुरक्षा के लिहाज़ से ठोस उपाय किए जाने की ज़रूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!