गिरीश चंदोला
थराली। बृहस्पतिवार को मां नंदा देवी की लोकजात यात्रा सूना गांव पहुंच गई है। गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने मां नंदा देवी का फूल मालाओं ,ढोल ,डमाकों से भव्य स्वागत किया। इस दौरान गांव की महिलाओं ने देवी के पारंपरिक मांगल गीत गाए चारों तरफ मां नंदा के गीतों से वातावरण गुंजायमान हो गया । अमावस्या की रात्रि में सूना गांव में विशेष पूजा-अर्चना हुई ।शुक्रवार सुबह दूरदराज से लाखों की संख्या में भक्त सूना गाँव पहुँचे। भक्तों ने मां नंदा देवी के दर्शन कर मनोतियाँ मांगी उसके बाद मां नंदा की डोली सूना गांव से विदा होकर थराली गांव होते हुए अपर बाजार थराली से केदारबगड़, राड़ीबगड़ रात्रि विश्राम के लिए चेपडो गांव पहुंचेगी। इस दौरान उमेश चंद्र ,प्रेमचंद्र, अनसूया प्रसाद, नंदू बहुगुणा, संतोष देवराड़ी, कैलाश चंद्र देवराड़ी अनिल देवराडी आदि लोग मौजूद थे |