सवाददाता-गिरीश चंदोला
थराली। माँ नंदा राजराजेश्वरी की लोकजात यात्रा अपने दसवे पड़ाव फल्दिया गाँव पहुच गई हैं। सोमवार को यात्रा मुन्दोली पहुचेगी। रविवार को नंदा देवी की लोक जात यात्रा प्रातः अपने नवे पडाव बेराधार से रवाना हुई ।इस दौरान यहां पर बेराधार के अलावा सेलखुला ,इछोली , हाट कल्याणी सहित आस- पास के देवी भक्तो ने पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।इस के बाद इछोली ,हाट कल्याणी यात्रा सेलखुला, होते हुए रात्री विश्राम के लिए फल्दिया गाँव पहुची। इस दौरान पूरे यात्रा में भक्तों ने जयकारों के साथ माँ नंदा राज राजेश्वरी का फूल मालाओं से स्वागत किया।उसके बाद स्थानीय लोगो ने पूजा अर्चना कर माँ नंदा से धन्य धान्य की कामना की । यात्रा कें मौके पर फल्दिया गाँव में (देवी की विशेष पूजा) का आयोजन किया गया हैं। जो पूरी रात चलती रही।इस दौरान कुरूड़ के मंदिर समिति के अध्यक्ष मंशा राम गौड़ पुजारी सौर्य प्रताप राजेश गौड़, रमेश गौड़, योगेश्वर गौड़, उमेश गौड़,आदि ने पूजा अर्चना के संपादन में सक्रीय भूमिका निभाई जब कि कुरूड के गौड पंडितो ने भक्तो की पूजा अर्चना संपंन करवाई।आज देवी यात्रा मुन्दोली प्रवास पर पहुंचेगी।